राजगढ़04अप्रैल*राष्ट्रीय आजाद मंच राम पार्टी द्वारा जीरापुर तहसील में*तहसीलदार को दिया ज्ञापन।
ठाकुर हरपाल सिंह परमार* पार्टी के प्रदेश महासचिव राकेश मालवीय ने कहा की
जब से पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे आए हैं पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दामों में बेतहाशा उछाल देखने को मिल रहा है। देश की ज्यादातर आबादी करोना बीमारी के प्रभाव से अभी तक उबर ही नहीं पाई उससे पहले ही बढ़ती महंगाई ने एक बार फिर से देश व प्रदेश की जनता की कमर तोड़ दी है। पेट्रोल डीजल के रेट बढ़ते ही सब कुछ महंगा हो जाता है क्योंकि सभी का संपर्क डीजल, पेट्रोल से किसी ने किसी प्रकार से है। एक बार महंगा हुआ दोबारा कम नहीं होता जिसके कारण गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार का भी बजट बिगड़ा हुआ है। प्रदेश की गरीब जनता पर कुछ रहम कीजिए वह पेट्रोल और डीजल पर से केंद्र सरकार और राज्य सरकार अपने कुछ “कर” कम करें जिससे कि जनता की जेब पर फर्क पड़े और पेट्रोल डीजल जीएसटी के दायरे में लाया जाए , इस मौके पर लोकसभा प्रभारी दुल्हेसिंह सोंधियां, मीडिया प्रभारी दीपक मालाकार, जिला सचिव ललित मालवीय, राधेश्याम सोंधियां,ईश्वर तोमर,लोकेश मालवीय देवराज दांगी , राहुल दांगी, फूलसिंह, नितेश , हरीश आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।