राजगढ़04अप्रैल*राष्ट्रीय आजाद मंच राम पार्टी द्वारा जीरापुर तहसील में*तहसीलदार को दिया ज्ञापन।
ठाकुर हरपाल सिंह परमार* पार्टी के प्रदेश महासचिव राकेश मालवीय ने कहा की
जब से पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे आए हैं पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दामों में बेतहाशा उछाल देखने को मिल रहा है। देश की ज्यादातर आबादी करोना बीमारी के प्रभाव से अभी तक उबर ही नहीं पाई उससे पहले ही बढ़ती महंगाई ने एक बार फिर से देश व प्रदेश की जनता की कमर तोड़ दी है। पेट्रोल डीजल के रेट बढ़ते ही सब कुछ महंगा हो जाता है क्योंकि सभी का संपर्क डीजल, पेट्रोल से किसी ने किसी प्रकार से है। एक बार महंगा हुआ दोबारा कम नहीं होता जिसके कारण गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार का भी बजट बिगड़ा हुआ है। प्रदेश की गरीब जनता पर कुछ रहम कीजिए वह पेट्रोल और डीजल पर से केंद्र सरकार और राज्य सरकार अपने कुछ “कर” कम करें जिससे कि जनता की जेब पर फर्क पड़े और पेट्रोल डीजल जीएसटी के दायरे में लाया जाए , इस मौके पर लोकसभा प्रभारी दुल्हेसिंह सोंधियां, मीडिया प्रभारी दीपक मालाकार, जिला सचिव ललित मालवीय, राधेश्याम सोंधियां,ईश्वर तोमर,लोकेश मालवीय देवराज दांगी , राहुल दांगी, फूलसिंह, नितेश , हरीश आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।।

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर *दोपहर 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति पर्व को लेकर जिले में पतंगबाजी को लेकर प्रशासन सतर्क। ..
लखनऊ 14 जनवरी 26 *गोमती नगर थाने की पुलिस पर सवालिया निशान हो रहे खड़े। …