यूपी आजतक मध्य प्रदेश राजगढ़ से समीर मंसूरी की खास रिपोर्ट
राजगढ़03सितम्बर*अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार*
*कब्जे से 12 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक , एक मोटर साइकिल सहित दो लाख रुपए का मशरूका किया जप्त*
जिला पुलिस कप्तान श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (IPS) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही को प्राथमिकता से लेकर जिले की पुलिस टीमों को निर्देशित कर लगातार धरपकड़ व कारवाही हेतु निर्देशित किया जा रहा है। पुलिस द्वारा मुखबिरों को लगातार इस तरह के अवैध गोरखधंधे में लिप्त लोगों की सूचना पुलिस तक पहुंचाने के लिए उनसे संपर्क साधा जा रहा है और उन्हें काम पर लगाया गया है।
एसडीओ(पी) ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना ब्यावरा क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर अबैध मादक पदार्थ के क्रय-विक्रय एवं परिवहन पर लगाम कसने हेतु थाना प्रभारी ब्यावरा(शहर) निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर द्वारा थाने में एक पुलिस टीम गठित की गई है एवं विश्वास पात्र मुखबिर लगाये गये हैं।
दिनांक 02.09.2022 को पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति गुना तरफ से स्मैक लेकर मोटर साइकिल से ब्यावरा आ रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम द्वारा बापची जोड़ के पास गुना रोड पर पहुँचकर इंतजार किया जो थोड़ी देर बाद मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का एक ब्यक्ति मो.सा. से आया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा। जिसने अपना नाम शेखर मीणा उम्र 35 वर्ष निवासी घाटाखेड़ी, थाना चाचौड़ा, जिला गुना का होना बताया जिसकी जामा तलाशी लेने पर कब्जे से 12 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक कीमती 2,00,000 रूपये की मिलने से मौके पर जप्त की गई एवं आरोपी शेखर मीणा को गिरफ्तार किया गया। बाद आरोपी के विरूद्ध थाना ब्यावरा (शहर) में अपराध क्रमांक 509/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर व उनकी टीम उनि. मोहर सिंह मंडेलिया, आर. 759 दिनेश किरार, आर. 890 चंद्रेश, आर. 50 रवि मौर्य, आर. 444 श्याम रघुवंशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*