October 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़03मई2023*जिले में अवैध शराब धरपकड़ अभियान के तहत तलेन पुलिस टीम की कार्यवाही।*

राजगढ़03मई2023*जिले में अवैध शराब धरपकड़ अभियान के तहत तलेन पुलिस टीम की कार्यवाही।*

राजगढ़03मई2023*जिले में अवैध शराब धरपकड़ अभियान के तहत तलेन पुलिस टीम की कार्यवाही।*
*अवैध शराब बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए हाथ भट्टी की कच्ची 60 लीटर शराब किमती 12,000/- रुपये कि जप्त।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती द्वारा अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की है ।
दिनांक 02.05.23 को चौकी प्रभारी इकलेरा को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम बरनावद मे पुलिया के पास कच्ची शराब लिये बैठा है सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस चौकी इकलेरा से टीम गठित कर रवाना की गई । जैसे ही पुलिस टीम ग्राम बरनावद मुखबिर के बताये स्थान पहुंची तो एक व्यक्ति मिला जिसके पास दो स्लेटी रंग कि दो प्लास्टिक की कैनो को हाथ मे पकडे हुए बेठा था जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस कि उक्त टीम द्वारा पकडा व नाम पता पूछा तो उन्होने अपना नाम दुर्गाप्रसाद कुशवाह उम्र 36 साल निवासी ग्राम बरनावद थाना तलेन का होना बताया जिसके कब्जे कि प्लास्टिक कि कैनो के संबंध मे पूछा तो उक्त कैनो मे हाथ भट्टी की कच्ची शराब 30-30 लीटर कुल 60 लीटर होना बताया ।तस्दीक हेतू पंचान एवं हमराह स्टाफ को चेक कराया तो हाथ भट्टी की कच्ची शराब कुल 60 लीटर किमती 12,000 रुपये कि होना पाई गई उक्त व्यक्ति से उक्त शराब रखने व लाने लेजाने के संबंध मे लाइसेंस चाहा तो नही होना बताया उक्त शराब को आरोपी के कब्जे से विधिवत जप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार लिया गया बाद आरोपी को मौके पर विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी पंचनामा तैयार किया गया ।
उक्त आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत दंडनीय पाया जाने से आरोपी के विरुद्ध थाना तलेन में अपराध क्रमांक 158/2023 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । गिरफ्तार शुदा आरोपी दुर्गाप्रसाद कुशवाह के विरुद्ध पूर्व मे थाना तलेन मे अप क्र 73/12 धारा 34(2)आबकारी , अप.क्र. 127/17 धारा 34 आबकारी , अप.क्र. 457/18 धारा 34 आबकारी, अप.क्र. 373/22 धारा 34 आबकारी एक्ट के पंजीबद्ध है । गिरफ्तार शुदा आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उनि उमाशंकर मुकाती, चौकी प्रभारी उनि अरविन्दसिंह राजपूत , आर. 699 नरेन्द्र उमठ , आर. 992 बनवारी गुर्जर का सराहनीय योगदान रहा ।

Taza Khabar