राजगढ़03जनवरी2023*सुठालिया पुलिस को मिली सफलता 80 लीटर अबैध शराब जप्त कर 01 आरोपी पर की गई कार्यवाही।
ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
अबैध शराब के कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने का अभियान चलाया जा रहा है। थाना प्रभारी सुठालिया को अबैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी तारतम्य मे दिनांक 01.01.2023 को थाना प्रभारी उनि मोहरसिंह मडेंलिया को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि शम्भूपुरा रोड़ पर परलापुरा का अर्जुन कंजर निवासी सुठालिया का 02 नीले रंग की प्लास्टिक की कैनो में शराब रखकर बैंच रहा है । मुखबीर की सूचना व तस्दीक व कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी सुठालिया उनि मोहरसिह मण्डेलिया द्वारा थाने से सउनि शिवराज मीना, आर. 259 जितेन्द्र, आर. 156 रामस्वरुप व आरक्षक 916 मनमोहन की एक टीम बनाकर तुरंत ही मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया जहां देखा कि लडका अर्जून कंजर निवासी परलापुरा सुठालिया का जिसे पुलिस टीम पूर्व से जानती थी अपने पास प्लास्टिक की 02 कैने लिये बैठा था जो पुलिस को देखकर दौड लगा कर भागने लगा जिसे पकडने का प्रयास किया लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला और नीले रंग की प्लास्टिक की 40-40 लीटर क्षमता वाली 02 कैनें जिसमें लाल ढक्कन लगे थे मौके पर छोड गया जिन्हे चैक किया तो दोनों कैनों में पूरी तरह से तरल पदार्थ भरा हुआ था जिसकी पहचान हाथ भट्टी की कच्ची शराब के रुप मे की गई। जिसे आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से समक्ष पंचान के जप्त की कीमती ₹ 8,000 रुपये थी । बाद आरोपी अर्जुन कंजर की तलाश की तलाश की जो नही मिला बाद मौके की कार्यवाही कर थाने आये । आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 01/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उनि मोहरसिह मण्डेलिया व उनकी टीम के सउनि शिवराज मीना, आरक्षक 916 मनमोहन, आरक्षक 259 जितेन्द्र व आरक्षक 156 रामस्वरुप का महत्वपूर्ण व महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
More Stories
मिर्जापुर: 18अगस्त 25 *पंचायत चुनाव हेतु नियुक्त बी०एल०ओ० को प्रशिक्षित किया गया*
कानपुर नगर18अगस्त25* पी.सी.एस. अधिकारियों हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मथुरा18.08.2025* मुक़द्दमे में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया