राजगढ़03जनवरी2023*सुठालिया पुलिस को मिली सफलता 80 लीटर अबैध शराब जप्त कर 01 आरोपी पर की गई कार्यवाही।
ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
अबैध शराब के कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने का अभियान चलाया जा रहा है। थाना प्रभारी सुठालिया को अबैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी तारतम्य मे दिनांक 01.01.2023 को थाना प्रभारी उनि मोहरसिंह मडेंलिया को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि शम्भूपुरा रोड़ पर परलापुरा का अर्जुन कंजर निवासी सुठालिया का 02 नीले रंग की प्लास्टिक की कैनो में शराब रखकर बैंच रहा है । मुखबीर की सूचना व तस्दीक व कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी सुठालिया उनि मोहरसिह मण्डेलिया द्वारा थाने से सउनि शिवराज मीना, आर. 259 जितेन्द्र, आर. 156 रामस्वरुप व आरक्षक 916 मनमोहन की एक टीम बनाकर तुरंत ही मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया जहां देखा कि लडका अर्जून कंजर निवासी परलापुरा सुठालिया का जिसे पुलिस टीम पूर्व से जानती थी अपने पास प्लास्टिक की 02 कैने लिये बैठा था जो पुलिस को देखकर दौड लगा कर भागने लगा जिसे पकडने का प्रयास किया लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला और नीले रंग की प्लास्टिक की 40-40 लीटर क्षमता वाली 02 कैनें जिसमें लाल ढक्कन लगे थे मौके पर छोड गया जिन्हे चैक किया तो दोनों कैनों में पूरी तरह से तरल पदार्थ भरा हुआ था जिसकी पहचान हाथ भट्टी की कच्ची शराब के रुप मे की गई। जिसे आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से समक्ष पंचान के जप्त की कीमती ₹ 8,000 रुपये थी । बाद आरोपी अर्जुन कंजर की तलाश की तलाश की जो नही मिला बाद मौके की कार्यवाही कर थाने आये । आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 01/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उनि मोहरसिह मण्डेलिया व उनकी टीम के सउनि शिवराज मीना, आरक्षक 916 मनमोहन, आरक्षक 259 जितेन्द्र व आरक्षक 156 रामस्वरुप का महत्वपूर्ण व महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।