October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़03जनवरी2023*ना‍बालिक लडकी के साथ सौतेले पिता ने किया दुष्कर्म,

राजगढ़03जनवरी2023*ना‍बालिक लडकी के साथ सौतेले पिता ने किया दुष्कर्म,

राजगढ़03जनवरी2023*ना‍बालिक लडकी के साथ सौतेले पिता ने किया दुष्कर्म,

सारंगपुर पुलिस ने आरोपी सौतेले पिता को किया गिरफ्तार।*
ठाकुर हरपाल सिंह परमार आवेदिका उम्र 14 साल द्वारा अपनी मां के साथ थाना उपस्थित आवेदन किया कि दिनांक 01/08/2022 को मेरा सोतेला पिता आये तो मेने दरवाजा खोला और सो गयी। अचानक मेरे पिता ने मेरा मुह दबा दिया मैं छुडाने लगी तो मेरे हाथ मोड़ दिए और मेरी सलवार खोल दी । फिर मेरे साथ गलत काम किया और बोला किसी को कुछ भी बताया तो तेरी माँ व भाई दोनो को जान से खतम कर दूंगा। अगले दिन मेरी मम्मी आई मेने उनको डर के मारे कुछ नहीं बताया। इस घटना के करीब 2-3 दिन बाद ही मेरी मम्मी दिन मे काम पर गयी थी और मेरा भाई स्कूल गया था मेरा सोतेला पिता वही था उसने मुझे पकड लिया मेने उसे मना किया बोला पापा मत करो तो उसने मुझे एक झापट मारा और मेरे साथ गलत काम किया। मेने डर के कारण किसी को कुछ नहीं बताया। दिनांक 26/12/22 को मेरा महिना नही आने से मेरी मम्मी मुझे डाक्टर को दिखाने ले गयी तब मुझे और मेरी मम्मी को पता चला कि मैं प्रेगनेंट हूँ। मेरी मम्मी ने मुझसे पूछा तब मेने उनको पूरी बात बताई । जिन्हें लेकर मैं थाने आई हूँ।
आवेदन पर से आरोपी सौतेल पिता पर अपराध क्रमांक 02/23 धारा 376, 376 (2)एन, 376 (3), 323, 506 भादवि 5एल / 6 पाक्सो एक्ट 3(1)RS, 3(2)v, 3(2)(Va) 3 (1)w-ii Sc, st एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना इंचार्ज उनि उमाशंकर मुकाती द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देशन प्राप्त् कर तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। दिनांक 02/01/2023 को पुलिस टीम द्वारा तत्परता से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । माननीय न्यालयालय द्वारा आरोपी को जेल भेज गया।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना इंचार्ज उनि उमाशंकर मुकाती , उनि रचना परमार , आर 226 अमित , आर 205 गजेन्द्र , मआर 862 पूजा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Taza Khabar