राजगढ़03जनवरी*थाना भोजपुर की टीम नें नातरा झगडा के मामले में हिकमत अमली से कराई आपसी सुलह, घर बचाया टूटने से*।
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार* दिनांक 30/12/21 को थाना भोजपुर के थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर एवं हमराह फोर्स टीम ने थाना भोजपुर के अपराध क्रमांक 303/2021 धारा -498 ए, 384, 34 भादवि एवं अपराध क्रमांक 309/2021 धारा 384, 427 ,435, 34 भादवि के मामलो में फरियादी एवं आरोपी पक्षो के मध्य मन मुटाव होकर काफी खिंचताना का माहोल निर्मित हो गया था व जिसके चलते रात-दिन की किच-किच से पीडिता घर से चली गई थी जिस पर थाना भोजपुर उसके पिता बीरमलाल तंवर नि. गुन्दीपुरा की सुचना पर गुम इमसान क्र. 18/21 कायम कर जाँच में लिया व दौराने जाँच दिनांक 30/12/21 को गुमशुदा को दस्तयाब किया गया व दोनो पक्षो को तलब कर मुनासिफ समझाईश व परामर्श के माध्यम से दोनो पति पत्नि को समझाया जिससे पीडिता को न्याया मिला व पति की कडवी बातो को भूलाकर मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कर एक दुसरो की माला पहनाई गई व राजीखुशी गृहस्थ जीवन प्रारम्भ किया गया है । जिससे क्षैत्र के समाजसेवी गणमान्य नागरिको एवं जनप्रतिनिधियो नें कार्य की प्रशंषा की गई है ।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना भोजपुर के थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर एवं उनकी गठित टीम के उनि देवेंद्रसिहं राजपूत, प्रआर 28 रामगोपाल दांगी , प्र.आर. 361 मोहन शर्मा, आर 345 कमल, आर 1045 गुरप्रीत सिंह, आर 84 महेश, आर 1013 अनार सिंह, महिला ऊर्जा सेल की कार्यवाहक प्रभारी म. आर 523 पूजा कुँवर की महत्वपुर्ण भुमिका रही है ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें