राजगढ़02सितम्बर21*बाह री म0प्र0 सरकार , मृत व्यक्ति का भी निकाला ट्रान्सफर आदेश
*हज़ारों चक्कर के बाद भी जीते जी नही होता ट्रांसफर लेकिन MP में अब मौत के 16 दिन बाद निकला ट्रांसफर आदेश….।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
एंकर….
प्रदेश में 31 अगस्त की आखिरी तारीख होने के कारण आखिरी दिन थोक बंद तबादले करने में हर विभाग की तरफ से तबादलों का आदेश व सूची जारी हुई लेकिन तबदलों की जल्द बाजी में सरकारी तंत्र का एक ऐसा कारनामा सामने आया जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। मामला मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा से जुड़ा है जहां नगर पालिका के एक ऐसे कर्मचारी का ट्रांसफर सूची में दर्ज कर दिया गया जिसकी कि एक हफ्ते पहले ही आत्महत्या से मौत हो चुकी है। मौत के 16 दिन बाद विभाग की तरफ से कर्मचारी के ट्रांसफर आदेश जारी होने पर अब जिम्मेदारों ने सफाई भी दी है।
उलेखनीय है कि ब्यावरा नपा में पदस्थ कर्मचारी संजयसिंह जाट ने 14 अगस्त को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। कुछ दिन पहले उन पर लोकायुक्त की कार्रवाई हुई थी। उसी को आधार बनाकर नगरीय प्रशासन विभाग के उप-सचिव तरुण राठी के नाम से जारी आदेश में लिखा गया है कि ब्यावरा नगर पालिका के सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी संजय जाट को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेशतक नगर पालिका परिषद, राजगढ़ के रिक्त स्थान पर पदस्थ किया जाता है। जबकि उनकी मौत 14 अगस्त 2021 को ही हो चुकी है।
नपाकर्मी संजय ने अपनी मौत के पहले 19 सेकेंड का वीडियो भी बनाया था, जिसमें लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद से भागीरथ मेवाड़े, गिरिराज कसेरा, रजत कसेरा और इश्तियाक नबी खान द्वारा प्रताडि़त किए जाने के आरोप लगाए थे। उसने कहा था कि इन लोगों के कारण ही मुझे मृत्यु प्राप्त हो रही है। इसकी रिपोर्ट नपा प्रबंधन द्वारा शासन को भेजने के बावजूद मृत कर्मचारी का ही स्थानांतरण ऑर्डर जारी कर दिया गया। हालांकि 31 को सोशल मीडिया पर इस ऑर्डर का मजाक उड़ाए जाने के बाद नगरीय प्रशासन विभाग की वेबसाइड से इसे देर रात हटवा दिया गया। सीएमओ संजय श्रीवास्तव ने बताया कि नगरीय प्रशासन के बाद यह फाइल वल्लभ भवन गई थी, हो सकता है उसमें उन्हें समझ नहीं आया हो। हमने तो उसी समय रिपोर्ट भेज दी थी। रात को पता चलने के बाद भी तुरंत उसमें संशोधित करा दिया गया।
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें