राजगढ़02मई*राजगढ़ के रिश्वतखोर बाबू व दलाल माखन की डीएम के यहाँ हुई शिकायत
राजगढ़ के रिश्वतखोर बाबू अजय नकवाल व तोड़ कराने वाले पचोर के दलाल माखन की कलेक्टर व एसपी से हुई शिक़ायत,पीड़ित ने की कार्यवाई की मांग
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
राजगढ़ जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय में सोमवार को दोबारा से शिकायत लेकर पहुंचे पीड़ित ने बताया कि,कलेक्ट्रेट के बाबु अजय नकवाल के द्वारा उनके परिवार की एक महिला की नौकरी के नाम पर 70 हज़ार रुपये लिए गए थे,न तो नौकरी लगी और न ही पैसे वापस आए।
साथ ही बताया कि,पचोर के एक दलाल माखन के द्वारा 30 हज़ार में तोड़ करने के लिए कहा जा रहा है,और शिक़ायत वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है,हम ने जब पूरे 70 हज़ार दिए है तो हमे पूरे ही वापस चाहिए।
वंही उक्त मामले के साक्षी हिन्दू चेतना मंच के जिलाध्यक्ष ब्रज मोहन सरावत ने कहा कि,गरीबो का हक़ खाने वाले बाबु अजय नकवाल और 30 हज़ार मे तोड़ करवाने के लिए दबाव बना रहे पचोर के दलाल माखन पर प्राशासन को नियमानुसार कार्यवाई करना चाहिए,और यदि यंहा हमारी सुनवाई नही होती तो हम प्रभारी मंत्री से उक्त मामले की शिकायत करेंगे।
*बाइट- बृजमोहन सरावत,जिलाध्यक्ष हिन्दू चेतना मंच।*
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*