October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़02जून*अंधे कत्‍ल की गुत्‍थी सुलझाने में सारंगपुर पुलिस को मिली सफलता*

राजगढ़02जून*अंधे कत्‍ल की गुत्‍थी सुलझाने में सारंगपुर पुलिस को मिली सफलता*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु एफएसएल टीम, डाग स्‍क्‍वायड, सायबर सेल एवं मुखबिर तंत्र की मदद ली गई। एवं हत्‍या के 03 आरोपियों को दिनांक 01/06/2022 को गिरफतार किया गया।
पाया गया कि मृतक बख्‍तावरसिहं दो भाई थे, दोनो भार्ईयों के बीच में 09 बीघा जमीन थी, मृतक बख्‍तावर सिहं के बच्‍चे नही थे। मृतक बख्‍तावरसिहं अपने हिस्‍से की जमीन अपने भांजे धारासिंह को देना चाहता था। यह बात मृतक के भाई नरेन्‍द्र के लडके पहलवानसिंह को खटकने लगी थी। पहलवानसिंह से मृतक बख्‍तावरसिहं का आये दिन झगडा होता रहता था। दिनांक 25/05/22 को मृतक बख्‍तावरसिहं व पहलवानसिंह के बीच विवाद हुआ था, इसी बात को लेकर *मृतक बखतावर सिहं के भतीजे पहलवान सिहं ने दिनांक 25/05/22 की रात्रि में अपने गांव के ही दो दोस्‍त जितेन्‍द्र नायक व विकास मालवीय के साथ मिलकर अपने बडे पापा बख्‍तावरसिहं की हत्‍या का प्‍लान बनाया व रात में बख्‍तावरसिहं उसके खेत पर बनी झोपडी के पास खाट पर सो रहा था। पहलवान सिहं व उसके दोस्त जितेंद्र नायक एवं विकास मालवीय ने लोहे के सब्‍बल से मृतक बख्‍तावरसिहं के सिर व हाथ पर कई बार हमला करके उसकी हत्‍या कर दी।* प्रकरण में आरोपियों को दिनांक 01/06/22को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया
वरिष्ठ अधिकारीयों एवं अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद जी के कुशल नेतृत्‍व व निर्देशन एवं एसडीओपी सुश्री जोईस दास के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना सारंगपुर निरीक्षक आशुतोष उपाध्‍याय व उनकी टीम उनि अभय सिहं, उनि जितेन्‍द्र मावई, सउनि जेपीएच तिर्की, प्रआर 16 जितेन्‍द्र भिलाला, प्रआर 276 महेन्‍द्र शर्मा , आर 267 नवीन , आर. 659 दिवाकर वर्मा, आर. चालक 205 गजेन्‍द्र सिहं , आर 966 रवि शर्मा व एफएसएल टीम, डाग स्‍क्‍वायड, सायबर सेल की अहम एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Taza Khabar