राजगढ़02अगस्त21*प्रकृति का अद्भुत चमत्कार भैंस ने जना दोमुंहा बछड़ा।
*ठाकुर हरपाल सिंह* *परमार* …*
राजगढ़.. राजगढ़ जिले के पिपलिया कुलमी के निकट गा दिया गांव के कनीराम गुर्जर के घर प्रकृति का अद्भुत चमत्कार बन देखने को मिला कंदराम की भैंस ने दो मुंहे पाडे को जन्म दिया गया जो गांव में कौतूहल का विषय बन गया जिसने भी सुना गांव के लोग इस अजूबे को देखने उमड़ पड़े हालांकि पशु चिकित्सक जगदीश राठौर ने पत्रकारों को संबोधित कर कर बताया कि यह लंबे समय तक जीवित रहना मुश्किल है समाचार भेजे जाने तक भैंस द्वारा जना गया दो मोहपाड़ा जिंदा अवस्था में है।
More Stories
कौशाम्बी04अप्रैल25*संगठन शक्ति से ही सनातन धर्मियों का उत्कर्ष संभव — वीएचपी*
बाराबंकी04अप्रैल25*डीएम व एसपी ने फ्लैग मार्च निकालकर दिलाया सुरक्षा का
नई दिल्ली04अप्रैल25*समाचार पत्रों के प्रकाशन पर सरकार ने दिखाई सख्ती, जारी की नई गाइड लाइन*