*कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजगढ़*
(2 अक्टूबर 2022)
राजगढ़02अक्टूबर*महात्मा गांधी की जयंती पर सार्वजनिक उद्यान का रखरखाव सहित गोष्टी का आयोजन*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
राजगढ़ नगर में आमजन के भ्रमण व मनोरंजन हेतु वर्षों पूर्व निर्मित पुलिस परेड ग्राउंड के समीप स्थित राजीव गांधी पार्क जोकि, आमजन व शासन की उपेक्षा तथा रखरखाव के अभाव में बदहाल स्थिति में था, इस क्रम में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजगढ़ द्वारा 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीनल श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुनरुत्थान हेतु चिन्हित किया गया था। राजीव गांधी पार्क के रखरखाव व पुनरुत्थान का कार्यक्रम नगर पालिका राजगढ़ के समन्वय तथा पैरा लीगल वालंटियर के सहयोग से जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री रितु प्रजापति के विशेष आतिथ्य तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी बी डी पतरौलिया की उपस्थिति में पार्क की साफ-सफाई तथा अन्य रखरखाव कार्य किया गया। साथ ही जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी को यह सलाह दी कि, वे रखरखाव कार्य को निरंतर जारी रखने का प्रयास करें ताकि, राजगढ़ नगर की सुंदरता और अधिक बढ़ सकेगी।
इसी क्रम में सचिन जैन व्यवहार न्यायाधीश जिला न्यायालय राजगढ़ के मुख्य आतिथ्य में तथा शिक्षा विभाग राजगढ़ के समन्वय से जिला पुस्तकालय में महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री पंडित राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिवस पर महापुरुषों के द्वारा प्रतिपादित विचारों पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें कि मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया कि ब्लैक एंड वाइट किताबों के अध्ययन से जिंदगी कलरफुल हो जाती है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अधिक से अधिक जानने के लिए आपको ज्ञान अर्जित करना अत्यंत आवश्यक है, वे सत्य और अहिंसा के परम पुजारी थे। उन्होंने राष्ट्र को ब्रिटिश हुकूमत से आजादी दिलाने के लिए शांतिपूर्ण, अनुशासनात्मक तरीका अपनाया। हमें उनके विचारों का अनुसरण करते हुए उनके द्वारा अपनाए गए रास्ते का पालन करना चाहिए ताकि, हमारा देश व देशवासी सत्य अहिंसा के मार्ग को प्रशस्त कर भाईचारा बढ़ाएं।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी बी एस बिसोरिया, जिला पुस्तकालय के प्रभारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
More Stories
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,
हरदोई8जुलाई25*सावन में कांवर यात्रा के लिए गाइडलाइन जारीः डीजे की ऊंचाई 10 फीट से ज्यादा नहीं,