राजगढ़18जनवरी*भू माफियाओं के विरुद्ध की गई कार्यवाही, धारा 188 के तहत मामला दर्ज।
ठाकुर हरपाल सिंह परमार
थाना कुरावर पर फरियादी पटवारी हल्का क्रमांक 65 अशोक यादव पटवारी तिन्दोनिया तहसील नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ द्वारा थाना उपस्थित होकार ग्राम निन्दोनिया स्थित सर्वे क्रमांक 774 रकवा 0.392 हेक्टयर भूमि पर गांव के रमेश अनुसूचित जाति एवं उसके पुत्रों भंवरलाल, रामदयाल, विजेंद्र एवं देवकरण निवासीगण ग्राम तिन्दोनिया द्वारा तार फेंसिंग ओर बगड़ लगाकर अवैध कब्जा कर लेने और कब्जे को हटाने हेतु न्या. अनु. अधि महोदय (राजस्व) नरसिंहगढ़ द्वारा प्र004/अपराध/13/2021 13.07.2021 में आदेश पारित होने एवं उक्त व्यक्तियों द्वारा उक्त आदेश का पूर्णतः पालन नहीं किये जाने पर आरोपीगणों के विरुदध थाना कुरावर पर अपराध क्रमांक 22/22 धारा 188 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है। शीघ्र आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाकर न्यायालय में पेश किया जावेगा।
थाना कुरावर द्वारा की गई कार्यवाही से क्षेत्र के भू माफिया में डर और क्षेत्र की जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कुरावर निरीक्षक आर0एस0 शाक्तवत, सउनि बी0एल0मवासे की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*