रिपोर्टर समीर मंसूरी के साथ यूपी आजतक मध्य प्रदेश
राजगढ07अगस्त*थाना जीरापुर पुलिस टीम की सकारात्मक कार्यवाही*
*महिला से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा उसके अंजाम तक*
महिला संबंधी अपराधों में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये जिले में चलाये जा रहे लगातार अभियान के तहत जिला पुलिस टीम को लगातार सफलता मिल रही है । जिले में जारी विशेष अभियान के तहत थाना जीरापुर की पुलिस टीम ने महिला से दुष्कर्म के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है । दिनांक 03.08.22 को फरियादिया ने थाना आकर अपने साथ जबरन दुष्कर्म करने एवं जान से मारने की धमकी देने के संबंध में रिपोर्ट की थी, सूचना पर थाना जीरापुर में आरोपी दुलेसिंह मेघवाल के विरुध्द अपराध क्रमांक 321/22 धारा 376, 506 भादवि. का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण महिला संबंधी होने एवं गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की सूक्ष्मता से जाँच कर टीम बनाकर फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद, एसड़ीओपी खिलचीपुर श्री आनंद राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जीरापुर को फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया इसी तारतम्य में थाना प्रभारी जीरापुर उनि. मुकेश गौड़ द्वारा फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की एवं आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु कई बार उसके निवास पर दविश दी गई किन्तु आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी । दिनांक 06.08.22 को थाना प्रभारी जीरापुर उनि. मुकेश गौड़ को अपने विश्वसनीय मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि प्रकरण का फरार आरोपी दुलेसिंह मेघवाल खरला मोहल्ला जीरापुर में कहीं जाने की फिराक में खड़ा है कि सूचना पर तत्परता एवं संवेदनशीलता पूर्वक कार्यवाही कर आरोपी दुलेसिंह वर्मा उम्र 37 साल निवासी पंवारखेड़ा थाना जीरापुर को खरला मोहल्ला जीरापुर से गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जहाँ से जेल दाखिल किया गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जीरापुर उनि. मुकेश गौड़, प्र.आर. 410 सुनील कुशवाह, आर. 781 अमित, आर. 237 गणेश, म.आऱ. 896 माया की विशेष भूमिका एवं महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
More Stories
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला
भोपाल04फरवरी25*MP में सरकारी स्कूलों के 7,900 छात्रों को बुधवार को मिलेगी स्कूटी
Delhi Election:4फरवरी25*पुलिस का इस्तेमाल कर हो रही गुंडागर्दी, चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद क्या बोले केजरीवाल?