राजगढ़26जून2023*कलश यात्रा को ऐतिहासिक बनाने जिलेभर से बसे भरकर बुलवाई गई महिलाएं।*
*धीरेन्द्र शास्त्री की कथा से पूर्व कलश यात्रा को ऐतिहासिक बनाने जिलेभर से बसे भरकर बुलवाई गई महिलाएं।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर नगर में 26 जून को आर हे बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हनुमंत कथा सुनाएंगे,जिसके लिए एक दिन पूर्व 25 जून को भव्य कलश यात्रा खिलचीपुर नगर में निकाली गई, जिसमें जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से हाज़ारो की संख्या में महिलाए शामिल हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के अलग-अलग क्षेत्र से खिलचीपुर पहुंची मातृशक्ति खिलचीपुर नगर के राता देवी मंदिर के पास स्थित छोटा मेला ग्राउंड में एकात्रित हुई,जंहा पहले आयोजनकर्ताओ ने पूजा अर्चना की जिसके पश्चात कलश यात्रा की शुरुवात की गई,जो कि नगर के मुख्य मार्ग से निकाली गई।
जिसमे एक जैसे वस्त्र धारण किए हुए महिलाये अपने हाथों में कलश लिए हुए थी,यात्रा का नगर में जगह-जगह धर्मप्रेमी बंधुओ के द्वारा वागत वंदन व अभिनंदन किया गया, बताया जा रहा है कि उक्त कलश यात्रा में लगभग 30 से 40 हज़ार महिलाए व पुरुष शामिल हुए,जिसे ऐतिहासिक बताया जा रहा है।
आपको बतादे 26 जून से 28 जून तक खिलचीपुर नगर में बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री हनुमंत कथा सुनाएंगे,और दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा, जिसकी भव्य तैयारियां आयोजन समिति के द्वारा पूर्ण करली गई है,वंही सुरक्षा व्यवस्था सहित पार्किंग व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस व प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तेद है।
More Stories
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*
हरियाणा 31अगस्त 25*किसान भाइयों के लिए जरूरी सूचना :-खराब हुई फसल के लिए ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है।