July 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़25सितम्बर*डकैती की तैयारी करते बदमाश पुलिस के हत्थे चढे,

राजगढ़25सितम्बर*डकैती की तैयारी करते बदमाश पुलिस के हत्थे चढे,

यूपी आजतक मध्य प्रदेश राजगढ़ से समीर मंसूरी की खास रिपोर्ट

राजगढ़25सितम्बर*डकैती की तैयारी करते बदमाश पुलिस के हत्थे चढे,

इसी तारतम्य में दिनांक 25/09/2021 को
मुखबिर की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मौके की कार्यवाही हेतु टीमे बनाई जाकर मुखविर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचकर छिपकर देखा तो 5-6 व्यक्ति बैठे हुए थे जिनकी बातों को छिपकर सुना गया, वे लोग पेट्रोल पंप लूट करने की बात करते हुए आपस में एक दूसरे से बातचीत कर रहे थे कि पेट्रोल पंप पर रात में कोई नहीं रहता है केवल दो लोग रहते हैं 4-5 लाख रुपए सिलक के रखे होंगे कोई मिलेगा तो बांध के मारेंगे सालों को बात कर रहे थे सभी लोग मुंह पर कपड़ा बांधे रहेंगे और अगर कोई आनाकानी करे तो अपने हथियारों से उन्हें मारेंगे और भाग जाएंगे।
अपराध करने की योजना बनाते लोगों की बातों को सुनकर योजना का पूर्ण विश्वास होने पर पुलिस पार्टी द्वारा घेरा बंदी कर 05 व्यक्तियों को पकडा एक व्यक्ति भागने में सफल हो गया मौके मौके पर पकड़े गए व्यक्तियों के नाम पते पूछे जिन्होंने अपने नाम 1. विक्रम यादव उम्र 40 साल निवासी होली कूट नरसिंहगढ़ 2. भंवर सिंह गौड़ उम्र 31 साल निवासी टिपटई तहसील नरोजाबाद जिला उमरिया 3. ओमप्रकाश जाटव उम्र 28 साल निवासी गढ़ाकोटा जिला सागर 4. सागर कुचबंदिया उम्र 22 साल निवासी गंज मोहल्ला बजरंग चौराहा सीहोर 5. अरविंद कुचबंदिया उम्र 20 साल निवासी छोला मंदिर भोपाल को हिरासत में लिया गया।
उक्त व्यक्तियों से प्रथक प्रथक 05 लाठी 01 लोहे की टामी, दो चाकू, 01 रस्सी, मिर्ची पावङर सहित मसरूका समक्ष पंचान विधिवत मौके से जप्त किया गया, आरोपियान का कृत्य अपराध धारा 399, 402 भादवि एवं 25,(1)(बी) आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से 05 आरोपियान को गिरफ्तार किया गया। एक आरोपी मुकेश उर्फ दुर्गा भील निवासी धनौरा थाना सारंगपुर का फरार होने में सफल रहा जिसे भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जावेगा!
आरोपियान का कृत्य धारा 399, 402 भादवि, 25(1)(बी) आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय पाया जाने से अपराध क्रमांक 553/2022 पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.