July 1, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़17सितम्बर* टोल की बड़ी लापरवाही अनपढ़ गार्ड को थमा दी गाड़ी।*

राजगढ़17सितम्बर* टोल की बड़ी लापरवाही अनपढ़ गार्ड को थमा दी गाड़ी।*

राजगढ़17सितम्बर* टोल की बड़ी लापरवाही अनपढ़ गार्ड को थमा दी गाड़ी।*

*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*।

गौरतलब है कि पूर्व में राजगढ़ मुख्यालय नेशनल हाईवे 52 पर गुरुवार सुबह कुत्ते को बचाने के फेर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया था दुर्घटना में 2 महिला समेत पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही 2 घायल हो गए। बाकी खबरों से जनता रूबरू है। हाईवे अथॉरिटी एंबुलेंस के नहीं खुले दरवाजे इसका मुख्य कारण टोल अधिकारियों की भी गलती सामने आ चुकी है जहां पर रात्रि गश्त में मौजूदा गार्ड वीरेंद्र सिंह परमार को टोल अधिकारी द्वारा एंबुलेंस की कमान समलाई जोकि एक तरह से गलत है क्योंकि मौजूदा हाईवे अधिकारी द्वारा बड़ा ही अपराधी कृत मानने के समान है, वर्तमान में मौजूदा एंबुलेंस चालक की उपस्थिति ना होकर आनन-फानन में रात्रि गश्त गार्ड को एंबुलेंस की कमान समलाई ताकि घटनास्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्तियों की स्थिति को देखते हुए उन्हें तुरंत शासकीय उपचार सेवाएं प्रदान की जाने की बात को लेकर मौजूदा घटनास्थल पर उपस्थित हुए, गौरतलब है कि रात्रि गश्त गार्ड वीरेंद्र सिंह परमार के पास ना तो लाइसेंस है नाही पूर्व में एंबुलेंस चलाने का अनुभव है गौरतलब है कि टोल अधिकारी द्वारा इतना बड़ा कदम उठाने के आदेश कहां से प्राप्त हुए, जिस गार्ड ने पूर्व में जालपा जी माता मंदिर के समक्ष बिना लाइसेंस गाड़ी चलाते हुए यातायात अधिकारी ने धर दबोचा था। वहां व्यक्ति एंबुलेंस की कमान कैसे संभाल सकता है ना तो इस व्यक्ति के पास फोर व्हीलर का लाइसेंस है, ना किसी प्रकार का शासकीय अथॉरिटी कागजात, उसके बाद भी दुखद घटना पर टोल अधिकारी द्वारा अनपढ़ गार्ड को एंबुलेंस चलाने के आदेश किस अधिकारी द्वारा दिए गए, पूरा सिस्टम यही बताता है कि, मौजूदा टोल अधिकारी की गलती का वीडियो राजगढ़ जनता के सामने प्रस्तुत है, अगर आगे से इससे और बड़ी दुर्घटना हो जाती है तो जिम्मेदार कौन शासन प्रशासन को ऐसे लापरवाह टोल कर्मचारियों को तत्काल सेवा से हटाने का आदेश जारी होना जरूरी है ताकि आगे से इस प्रकार की घटना घटित ना हो सके

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.