राजगढ़14जुलाई23*इंसानियत मरी नहीं आज भी गौ माता के लिए आधी रात गौ सेवक सेवा में तत्पर आगे।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार* यूपीआजतक
राजगढ़ में दर-दर भटक रही गौ माता को हाईवे के खिलचीपुर नाके से लेकर मंगल भवन के द्वारा तक गौ सेवक के दर्जनों सेवक दार द्वारा माता को सुरक्षित जगह पर पहुचाकर अपना हिंदू धर्म का कर्तव्य पूरा किया । और प्रशासन से मांग की है , की गौ माता की संपूर्ण व्यवस्था की जाए । जो गौ माता के नाम से गौशाला खोली गई। उसकी निष्पक्त जांच की जाए समस्त गौ सेवक का आरोप हैं की पूर्व में जिले की गौ शाला में जो गौ माता के नाम पर जो राशि गवन की है , उसका पूरा रिकॉर्ड हमारे पास है। मीडिया से बात करते हुवे , समस्त गौ सेवक द्वारों में नाम इस प्रकार है,जो आधी रात मंगल भवन में उपस्थित थे। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड संयोजक चेतराम गुर्जर, नयन विजेयवर्गी, नवदीप, आदित्य, सूरज, दीपू भैया ,चंपी कपिल आयुष सत्तू, अभिषेक एवं पूरी गोसेवक टीम उपस्थिति थी।

More Stories
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*बरई सलेम गौशाला रेंज चायल में आयोजित हुआ संवेदीकरण कार्यशाला*
बाँदा 4दिसम्बर 25*बांदा में नौकरी के नाम पर नगर पालिका के बाबू पर ₹200000 रुपये लेने के आरोप।*
कानपुर नगर 4 दिसम्बर 25*प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित*