थाना लीमाचौहान,
राजगढ़13सितम्बर*ट्यूबेल से पाइप चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।*
*पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर हिरासत में लेकर मशरूका किया बरामद।*
।
दिनांक 10/09/2021 को फरियादी के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई दिनांक 8.09.21 को सुबह 9:00 बजे देखा कि हमारे खेत पर पानी फेरने के प्लास्टिक के दो पाइप कीमती ₹3200 जो खेत पर रखे थे वहां नहीं मिली। मेरे पिताजी ने आसपास के खेतों में व टपरियों में ढूंढा पर वो नहीं मिले, दोनों ही पाइपों पर पहचान के लिए पीले रंग से रतनलाल लिखा हुआ है। फरियादी की सूचना पर थाना लीमा चौहान में अपराध क्रमांक 232/21धारा 379 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण सदर की विवेचना हेतु आसूचना संकलन सक्रिय किया जिसमे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई संदेही राकेश उर्फ राधेश्याम सुतार पानी फेरने के दो पाइप को बेचने की फिराक में लोगों से बातचीत कर रहा है, संदेही से पूछताछ की गई जिसके द्वारा घटना में चोरी गए मशरूका दो प्लास्टिक काले रंग के पाइप के बारे में बताने में आना -कानी की जिससे हिकमत अमली से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। चोरी के पाइपों को घर के पलंग के नीचे रखना बताया जिसके बाद आरोपी राकेश उर्फ राधे श्याम के कब्जे से प्रकरण में चोरी गया मशरू का प्लास्टिक के पाइप कीमती करीबन 3200 रुपए को विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया I
आरोपी के विरुद्ध चोरी व नकबजनी के पूर्व के अपराध होने से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में एसएचओ निरी.नर्मदा प्रसाद दायमा, पउनि अमित त्यागी, आर. 291 धर्मेद्र सिंह यादव, आर 534 अभयराज, आर.918 सुनील चौहान, आर. 521 मावेन्द्र गुर्जर, आर. 821 कैलाश एवं आर 978 रवि का सराहनीय योगदान रहा है।
More Stories
कौशांबी27दिसम्बर24* ग्राम प्रधान ने की जिलाधिकारी की भूरि-भूरि प्रशंसा*
मिर्जापुर:27दिसम्बर 24 *राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन मिर्जापुर की युवा जिला टीम घोषित*
पूर्णिया27दिसम्बर24*परिवार नियोजन के दौरान महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराने में राज्य में चौथे स्थान पर रहा पूर्णिया