October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

राजगढ़ 05 नवंबर *दो अलग -अलग स्थानो पर जुआ खेलकर अवैध गतिविधियाँ संचालित कर रहे 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 9,640रुपये जप्त किये ।*

राजगढ़ 05 नवंबर *दो अलग -अलग स्थानो पर जुआ खेलकर अवैध गतिविधियाँ संचालित कर रहे 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 9,640रुपये जप्त किये ।*

राजगढ़ 05 नवंबर *दो अलग -अलग स्थानो पर जुआ खेलकर अवैध गतिविधियाँ संचालित कर रहे 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 9,640रुपये जप्त किये ।*
ठाकुर हरपाल सिंह परमार थाना बोड़ा क्षेत्र अंतर्गत अवैध गतिविधियो पर प्रभावी कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी उनि. संदीप सिंह मीणा एवं उनकी टीम द्वारा वार्ड 14 मौहल्ला व यादव मौहल्ला से जुआ खेलते हुये 07 आरोपियों को हिरासत मे लेकर उनके कब्जे से कुल नगदी 9,640 रुपये बरामद करने मे सफलता हासिल की है।
विदित है कि दिनांक 05.11.22 की रात्रि को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि वार्ड 14 मौहल्ला व यादव मौहल्ला बोड़ा में कुछ लोग रुपयों पैसो से जुआ खेलकर अवैध गतिविधियाँ संचालित कर रहे हैं की सूचना पर अलग-अलग टीम बनाकर दबिश कार्यवाही करते हुये जुआ खेलते हुये 04आरोपियों को वार्ड 14 मौहल्ला व 03 आरोपियों को यादव मोहल्ला बोड़ा भी विधिवत हिरासत मे लेकर एवं उनके कब्जे से कुल नगदी 9,640 रुपये एवं जुआ उपकरण बरामद करने में सफलता प्राप्त की है एवं आरोपियों के विरुध्द थाना बोड़ा में क्रमशः अपराध क्रमांक 282/22, 283/22 धारा 13 जुआ एक्ट के पंजीबध्द किये गये है एवं आरोपियों के विरुध्द प्रतिबंधात्मक कार्यवाही इस्तगासा क्रमांक इस्तगासा क्रमांक 111/22 व 112/22 धारा 151, 107,116(3) जाफौ0 का कायम कर तहसील नरसिंहगढ़ पेश किया गया है ।

नाम आरोपी –
1. देवकरण अहिरवार उम्र 36 साल निवासी वार्ड नं.13 बोड़ा ,
2. प्रेम अहिरवार उम्र 23 साल निवासी वार्ड नं. 13 बोड़ा,
3. सुरेश अहिरवार उम्र 35 साल निवासी वार्ड नं 13 बोड़ा,
4. राकेश अहिरवार उम्र 32 साल निवासी वार्ड नं 13 बोड़ा ,
5. कमल मालाकार उम्र 39 साल निवासी बोड़ा,
6. चंद्रसिंह राजपूत उम्र 55 साल निवासी बोड़ा,
7. चन्दु मेवाड़ा उम्र 45 साल निवासी बोड़ा ,
जप्तशुदा मशरुका – 52 ताश के पत्तों की गड्डी, जुआ उपकरण व नगदी 9640 रुपये

नाम अधिकारी / कर्मचारी जिन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है – थाना प्रभारी बोड़ा उनि. संदीप सिंह मीणा, सउनि. अमृत लाल अहिरवार, प्रआऱ. बनालाल परमार, आऱ.श्यामलाल, आर.पंकज जाट ,आर.गिर्राज मीणा, आर.राहुल रजक , आर.बन्टी बघेल, आर.देवेन्द दांगी, आर.राहुल राज, आर.सुनील सोलंकी, आर. पर्वतसिंह, सै.जगरूपसिह सै. देवेन्द्र रूहेला, सै.पिन्टु राठोर की विशेष भूमिका रही ।

Taza Khabar