राँची21जनवरी*IND Vs NZ: 24 जनवरी से मिलेंगे ऑफलाइन टिकट, ऑनलाइन सिर्फ 1300 वाले टिकट मिलने से क्रिकेट प्रेमी परेशान
रांची: भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी-20 सीरीज का पहला मैच 27 जनवरी को रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा. इसे लेकर राज्य के क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लेकिन, मैच के टिकट के लिए फैंस परेशान नजर आ रहे हैं. दरअसल, जेएससीए प्रबंधन ने 18 जनवरी रात 8 बजे से ऑनलाइन टिकट की बिक्री शुरू कर दी थी, पर ऑनलाइन में सिर्फ 1300 रुपए वाले टिकट ही मिल रहे हैं. 1300 वाला टिकट विंग-सी के लोअर टियर का है. ऐसे में दूसरे विंग के टिकट लेने वाले फैंस में मायूसी दिख रही है.
ऑनलाइन सिर्फ 1300 वाले टिकट
1700, 1600, 1800, 2200, 4500, 5500 वाले टिकट की बुकिंग के लिए कई लोग इनसाइडर की वेबसाइट चेक कर रहे हैं. लेकिन, उन्हें वो टिकट नहीं मिल पा रहा है. बता दें भारत-न्यूजीलैंड के बीच इस बार होने वाले पहले टी-20 मैच के लिए सबसे सस्ता टिकट 1000 और सबसे महंगा टिकट 10 हजार की है. 24 जनवरी से टिकट की ऑफलाइन बिक्री शुरू होने वाली है. ऐसे में ऑफलाइन टिकट लेने के लिए काउंटर पर 9 बजे से लेकर 4:30 तक जा सकते हैं. काउंटर पहली पाली में सुबह 9 से दोपहर 1 बजे और दूसरी पाली में 2 से 4:30 बजे तक खुले रहेंगे.
More Stories
लखनऊ16अप्रैल25*कांग्रेस वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
लखनऊ16अप्रैल26*ममता बनर्जी के बयान पर भाजपा हुई हमलावर।
लखनऊ- 16अप्रैल26* लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चार्जशीट दाखिल की है