November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

यूपीआजतक17फरवरी24*♨️ मुख्य समाचार*

यूपीआजतक17फरवरी24*♨️ मुख्य समाचार*

यूपीआजतक17फरवरी24*♨️ मुख्य समाचार*

■ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल राजस्थान और हरियाणा में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास किया

■ केंद्र ने सशस्त्र बलों और भारतीय तटरक्षक बल के लिए 84 हजार करोड़ रुपये से अधिक के खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दी

■ सरकार, आंदोलनकारी किसान नेताओं से रविवार को अगले दौर की वार्ता करेगी

■ रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक सेवाओं की समयसीमा 15 मार्च तक बढ़ाई

■ मराठा आरक्षण पर सर्वेक्षण रिपोर्ट महाराष्‍ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को सौंपी गई, मंगलवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया

*🇮🇳 राष्ट्रीय*

■ विदेश मंत्री डाक्‍टर जयशंकर ने जर्मनी में म्‍यूनिख सुरक्षा सम्‍मेलन से अलग ब्रिटेन के विदेश मंत्री से मुलाकात की।

■ लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने कहा–भारत को सूखे मेवे के उत्‍पादन को बढावा देना चाहिए

■ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा–प्रधानमंत्री स्वनिधि ने रेहड़ी-पटरी वालों को गरिमा पूर्वक जीवन जीने का अवसर दिया

■ केन्‍द्र सरकार ने उर्वरक उत्‍पादन में आत्‍मनिर्भरता हासिल करने के लिए छह नये उर्वरक संयंत्र स्‍थापित किये

■ डीजीसीए ने विमान नियम 1937 का अनुपालन नहीं करने के लिए एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया

*🌏 अंतरराष्ट्रीय*

■ खासी हिल के स्‍वतंत्रता सेनानी यू तिरोत सिंह की प्रतिमा का बांग्लादेश के ढाका में अनावरण किया गया

■ भारत और कोलम्बिया ने डिजिटल समाधान को साझा करने के क्षेत्र में एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किये

■ रूसी विपक्षी नेता अलेक्सी नवलनी की जेल में मौत के लिए पुतिन जिम्मेदार…रूस के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन का बड़ा बयान

*🚩 राज्य समाचार*

■ पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी का छह सदस्‍यीय तथ्‍य जांच दल सन्‍देशखाली नहीं जा पाया

■ बिहार में विधायक मनोज मंजि़ल को विधानसभा की सदस्‍यता के अयोग्‍य घोषित कर दिया गया है

■ भारतीय जनता पार्टी के सात विधायकों को दिल्‍ली विधानसभा से निलम्‍बित कर दिया गया

■ मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा- राज्‍य सरकार मराठा समुदाय को आरक्षण देने के प्रति बहुत सकारात्‍मक है

■ शराब घोटाला मामले में केजरीवाल की आज होगी राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी। 6 सम्मन के बावजूद ED की सामने नहीं हो रहे पेश।

■ संजय सिंह व मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई।

■ आज से दिल्ली में BJP का राष्ट्रीय अधिवेशन, यूपी से भाग लेंगे 1347 नेता

■ हल्द्वानी हिंसा की मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की सम्पत्ति की कुर्की हुई।

*🏀 खेल जगत*

■ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्‍ट क्रिकेट में पांच सौ विकेट लेने वाले अनिल कुंबले के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज

■ भारतीय महिला टीम ने बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हांगकांग को 3-0 से हराया

*💰अर्थ जगत*

■ बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स 376 अंक की बढत के साथ 72 हजार 427 पर पहुंच गया, जबकि नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 130 अंक मजबूत होकर 22 हजार 41 पर रहा।

■ अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया आज डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 83 रुपये दो पैसे रही।

■ मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज में कल सोने में तेजी बनी हुई है। अप्रैल के कॉन्‍ट्रेक्‍ट वाले सोने की कीमतें 95 रुपए की बढत के साथ 61 हजार 717 रुपए प्रति दस ग्राम पर हैं। चांदी के मार्च कॉन्‍ट्रेक्‍ट की कीमतें 265 रुपए की बढत के साथ 71 हजार 385 रुपया प्रति किलो पर है।

■ अंतरदिवसीय कारोबार में ब्रेंट कच्‍चे तेल की कीमत 82 डॉलर 25 सेंट प्रति बैरल रही।