यूपीआजतक17फरवरी24*रात 10 बजे देश व प्रदेश की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- MVVNL एमडी ने की बड़ी कार्रवाई, राजस्व घोटाले में 9 अधिकारी-कर्मचारी निलंबित ,सुल्तानपुर के अधिकारियों-कर्मियों की मिली संलिप्तता ,तत्कालीन XEN सुल्तानपुर संजीव सिंह को निलंबित किया ,2 उपखंड अधिकारी, 4 जेई,2 कार्यकारी सहायक भी निलंबित.
➡लखनऊ- सीएम योगी ने धान खरीद को लेकर की समीक्षा,उत्तर प्रदेश में 29 फरवरी तक होगी धान की खरीद, धान खरीद को लेकर दिशा निर्देश जारी किए.
➡लखनऊ- संदिग्ध हालत में युवक का नाले में मिला शव,विभूतिखंड थाना क्षेत्र में शव मिलने से हड़कंप,विभूति खंड पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी.
➡बस्ती- उर्मिला एकेडमी में नकल कराते पकड़ा गया कक्ष निरीक्षक,नकल कराते कक्ष निरीक्षक को स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने पकड़ा ,सेक्टर मजिस्ट्रेट की तहरीर पर बस्ती कोतवाली में मुकदमा ,जान्हवी वर्मा को नकल कराते पकड़ा गया कक्ष निरीक्षक , तीसरी पंक्ति में बैठी लड़की को नकल कराते CCTV में कैद, कक्ष निरीक्षक लल्ला प्रसाद चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज.
➡अलीगढ़ – पुलिस भर्ती परीक्षा में पुलिस ने पकड़ा मुन्ना भाई, जयप्रकाश की जगह सुरेंद्र नाम का युवक दे रहा था परीक्षा,रेडियंट पब्लिक स्कूल में जांच टीम के हत्थे चढ़ा मुन्ना भाई , दूसरा मुन्नाभाई चिरंजी लाल इंटर कॉलेज से गिरफ़्तार.
➡दिल्ली- भारत मंडपम में बीजेपी का राष्ट्रीय अधिवेशन,राष्ट्रीय अधिवेशन में सीएम योगी आदित्यनाथ ,देशवासियों ने एक नए भारत का दर्शन किया-CM ,’जहां हर भारतीय नागरिक को सम्मान मिलता है’ ,अयोध्या में रामलला विराजमान हो गए है-सीएम,प्रधानमंत्री यूपी से देश को नेतृत्व देते हैं-सीएम , भारत 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना- सीएम योगी.
➡आगरा- दबंगों से परेशान महिला ने दी आत्महत्या की धमकी, महिला पहुंची थाने, की कार्रवाई की मांग,दबंगों पर ससुराल वालों को भड़काकर शादी तुड़वाने का आरोप ,मायके में रह रही महिला को दबंग कर रहे परेशान , दबंगों ने महिला से की गाली-गलौज अभद्रता , महिला ने पुलिस से कार्रवाई को लेकर लगाई गुहार, थाना बसई अरेला के गांव बाग 59 का मामला.
➡गोरखपुर- दो मुन्ना भाइयों को किया गिरफ्तार, दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा था, गिरफ्तार सॉल्वर बिहार में रेलवे स्टेशन मास्टर ,5 आधार कार्ड,रेलवे पहचान पत्र, परिचय पत्र बरामद , इस्लामिया कामर्स बक्शीपुर परीक्षा केंद्र से गिरफ्तारी.
➡बस्ती- उर्मिला एकेडमी में नकल कराते पकड़ा गया कक्ष निरीक्षक, नकल कराते कक्ष निरीक्षक को स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने पकड़ा,सेक्टर मजिस्ट्रेट की तहरीर पर बस्ती कोतवाली में मुकदमा ,जान्हवी वर्मा को नकल कराते पकड़ा गया कक्ष निरीक्षक , तीसरी पंक्ति में बैठी लड़की को नकल कराते CCTV में कैद, कक्ष निरीक्षक ललन प्रसाद वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज.
➡दिल्ली- भारत मंडपम में बीजेपी का राष्ट्रीय अधिवेशन,राष्ट्रीय अधिवेशन में सीएम योगी आदित्यनाथ ,देशवासियों ने एक नए भारत का दर्शन किया-CM ,’जहां हर भारतीय नागरिक को सम्मान मिलता है’ ,अयोध्या में रामलला विराजमान हो गए है-सीएम, प्रधानमंत्री यूपी से देश को नेतृत्व देते हैं-सीएम, भारत 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना- सीएम योगी.
————————————————————————————

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):