April 28, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

यूपीआजतक13मार्च24*ऑल इंडिया न्यूज दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें...................👈*

यूपीआजतक13मार्च24*ऑल इंडिया न्यूज दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….👈*

यूपीआजतक13मार्च24*ऑल इंडिया न्यूज दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….👈*

➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा का बयान,कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा को मिला विभाग ,इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी का विभाग मिला ,सबसे महत्वपूर्ण विभाग मुझे दिया है- सुनील शर्मा ,मैं कोशिश करूंगा बेहतर काम करूं-सुनील शर्मा , आज डिजिटल का युग है- कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, ज़्यादा इंडस्ट्री यहां आये मेरी यही कोशिश है-सुनील शर्मा,आज विपक्ष पूर्ण रूप से खत्म हो चुका है-सुनील शर्मा ,सपा का पीडीए परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी है-सुनील ,हमारा लक्ष्य है सभी सीट पर कमल खिले- सुनील,आज से सीएम की रैली की शुरुआत हो गई है-सुनील ,अमेठी-रायबरेली में भी कांग्रेस का कुछ नहीं बचा है-सुनील ,सोनिया गांधी राज्यसभा चली गई हैं- सुनील शर्मा , कांग्रेस को अपनी हार दिख रही है- सुनील शर्मा

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को दी गई बधाई ,प्रधानमंत्री के ऑफिशियल ऐप से दी गयी बधाई ,नरेंद्र मोदी ऐप से दी गई डिप्टी सीएम को बधाई ,सप्ताह के शीर्ष 5 विकसित भारत राजदूतों में शामिल ,5 विकसित भारत राजदूतों में ब्रजेश पाठक शामिल ,ब्रजेश पाठक को बधाई संदेश के साथ लिखा गया ,प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने को लेकर बधाई , ‘आपका समर्पण प्रेरणादायक और सराहनीय है’.

➡लखनऊ- अकबरनगर में ध्वस्तीकरण के दौरान पथराव का मामला , लखनऊ पुलिस ने 150 से ज्यादा फुटेज खंगाले,पुलिस फुटेज के आधार पर दे रही ताबड़तोड़ दबिश ,अवैध निर्माण तोड़ने के दौरान पुलिस पर पथराव किया था , पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच जमकर हुआ था पथराव,फर्नीचर शोरूम के मालिक पर साजिश रचने का आरोप .

➡लखनऊ- रियल स्टेट कारोबारी का हुआ अंतिम संस्कार,गोसाईगंज के पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार,केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर यात्रा में हुए शामिल,कई बीजेपी पदाधिकारी अंतिम यात्रा में हुए शामिल,खुद को गोली मारकर आदित्य मिश्रा ने दी थी जान.

➡लखनऊ- साइबर जलसाजों ने खाते से उड़ाए 3.74 लाख रुपये,रिफंड का झांसा देकर खाते से उड़ाए 3.74 लाख रुपये ,जालसाज़ों ने लिंक भेजकर की 3.74 लाख किये पार ,आईडी से 7.50 लाख का लोन भी करवा लिया , जानकीपुरम में पीड़िता के पति ने दर्ज कराया मुकदमा.

➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी कार्यालय में चल रही बैठक, डुमरियागंज लोकसभा को लेकर हो रही बैठक ,अखिलेश यादव की मौजूदगी में बैठक जारी ,डुमरियागंज के सभी पदाधिकारी को बुलाया गया , डुमरियागंज से प्रत्याशी को लेकर हो रही चर्चा

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, MSME क्षेत्र के लिए मेगा ऋण वितरण कार्य्रकम, विश्वकर्मा श्रम योजना के तहत ऋण वितरण,30 हजार 826 करोड़ रुपए का ऋण वितरण , सीएम योगी ने टूल किट का भी वितरण किया, MSME रोजगार देने वाला सेक्टर है- सीएम योगी,यूपी में निवेश आ रहा, रोजगार मिल रहा- सीएम ,आत्मनिर्भर भारत में MSME सेक्टर अहम- सीएम ,पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास हो रहा- सीएम ,MSME सेक्टर को आगे बढ़ाने की कोशिश- सीएम,पहले कोई यूपी में निवेश नहीं करना चाहता था- सीएम ,सुरक्षा का माहौल देना सरकार का कर्तव्य है – सीएम योगी , आज प्रदेश में निवेश के लिए बेहतर माहौल है- सीएम योगी

➡मेरठ- बिजली विभाग के JE प्रवीण कुमार कागजों में कर रहे नौकरी,मुफ्त की सरकारी पगार, नौकरी नेता बनी पत्नी की कर रहे ,बिजली विभाग का JE पत्नी के साथ कर रहा नेतागीरी ,आगरा में हाइडिल में नौकरी, मेरठ में कटवा रहा है फीते , भाषणबाजी, विकास कार्यों के शिलान्यास में मुख्य भूमिका ,पत्नी के निकाय चेयरमैन बनने के बाद नौकरी कागजों में ,पत्नी के साथ सरकारी कार्यक्रमों में रहते हैं प्रवीण कुमार , हस्तिनापुर की चेयरमैन सुधा के पति है JE प्रवीण कुमार

➡बलिया- BJP सांसद के विरोध का दूसरा वीडियो सामने आया, फौजी ने सभी के सामने रविंद्र कुशवाहा का झूठ पकड़ा,विकास कार्य का एस्टीमेट शासन को भेजा – रविंद्र कुशवाहा , फौजी ने उसी विकास कार्य का निरस्तीकरण आदेश दिखाया,सिकंदरपुर में वोट मांगने आए थे सांसद रविंद्र कुशवाहा

➡हापुड़- SDM ने तहतील के कर्मचारी को सस्पेंड का दिया आदेश, नजारत में तैनात कर्मचारी को सस्पेंड करने के आदेश दिए,अवैध प्लॉटिंग करने वाले भूमाफिया हाजी राशिद से ली थी रिश्वत , अवैध प्लॉटिंग करने वाले भूमाफिया हाजी राशिद का बड़ा रसूख, रामपुर रोड पर अवैध कॉलोनी काट रहा हाजी राशिद.

➡बरेली – सिपाही ने मुकदमा लिखने के लिए मांगी रिश्वत, बड़ी धारा लगवाने के लिए सिपाही ने मांगे 5 हजार,बिना रुपए दिए छोटी धारा में मुकदमा लिखूंगा- सिपाही ,सिपाही का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल ,महिलाओं के साथ मारपीट के बावजूद मांगी रिश्वत,एसएसपी ने मामले में दिए जांच के आदेश , बरेली के किला थाना क्षेत्र का मामला.

➡उन्नाव – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन , शहीद गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा का लोकार्पण,सीएम योगी ने प्रतिमा का लोकार्पण किया ,103 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास , 241.26 करोड़ की परियोजनाओं की CM ने सौगात दी.

➡उन्नाव- सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे उन्नाव,शहीद गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा का किया लोकार्पण ,सांसद साक्षी महराज भी सीएम के साथ मौजूद ,सीएम आज 241.26 करोड़ की देंगे सौगात , 103 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे, फतेहपुर चौरासी स्थित चंद्रिका खेड़ा गांव में लगी है प्रतिमा.

➡ललितपुर- गदयाना न्यू पीएचसी में मरीज परेशान,बिना जांच के ही किया जा रहा मरीजों का इलाज ,अस्पताल में नहीं है मरीजों की जांच की सुविधा ,एमबीबीएस डॉक्टर तक नहीं हैं नियुक्त , अस्पताल के आवास में बिजली और पानी का संकट

➡प्रयागराज- अधिवक्ताओं ने दी आंदोलन की चेतावनी,पानी, सफाई व्यवस्था नहीं सुधरने पर करेंगे आंदोलन ,कचहरी में नहीं होती है साफ-सफाई- अधिवक्ता ,महिलाओं के लिए अलग से शौचालय की मांग , कचहरी परिसर में कूड़ा का रोज उठान न होने से डंप कूड़ा.

➡मेरठ – महिला की गला रेतकर हत्या से हड़कंप, गला कटा घर में पड़ा मिला महिला का शव,रात में गला रेतकर की गई महिला की हत्या ,मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी , भावनपुर क्षेत्र के अब्दुल्लापुर का मामला

➡कानपुर- आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने दी जान दो दिन पहले घर से निकला था युवक, युवक ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी, जहांगीराबाद गांव निवासी 49 वर्षीय लाल यादव, घाटमपुर के जहांगीराबाद गांव के पास घटना

➡गोंडा- लॉ एंड ऑर्डर में फिसड्डी थानाध्यक्षों पर गिरी गाज, 2 थानाध्यक्षों को एसपी विनीत ने हटाया, कर्नलगंज लूटकांड खोल पाने में फेल हुए हेमंत,छपिया मर्डर केस का मुख्य आरोपी गिरफ्तार नहीं ,छपिया एसओ को एसपी ने किया लाइन हाजिर , निर्भय नारायण बने करनैलगंज के नए कोतवाल,प्रभारी मीडिया सेल विवेक त्रिवेदी पहुंचे इटियाथोक , कृष्ण गोपाल राय बने छपिया के थानाध्यक्ष

➡लखीमपुर- लखीमपुर खीरी में लव जिहाद का मामला सामने आया,प्रेम जाल में फंसाकर हिंदू बनकर अप्राकृतिक कार्य किए,युवती को धर्म बदलने का दबाव भी बनाता रहा युवक,आरोपी का भाई साथ मिलकर युवती के साथ किया दुष्कर्म,मामले में तहरीर मिलने पर जांच में जुटी पुलिस,लखीमपुर के मोहम्मदी थाना इलाके का मामला.

➡चन्दौली- सांड की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, मां ने लगाया हत्या कर शव फेंकने का आरोप,पुलिस बोली सांड की टक्कर से हुई मौत , चन्दौली की करेली रोड पर हुआ हादसा

➡दिल्ली- CAA को लेकर बोले सीएम अरविंद केजरीवाल , बड़ी संख्या में अल्पसंख्यकों को हमारे देश में लाया जाएगा-केजीवाल,उन्हें नौकरियां दी जाएंगी और उनके लिए घर बनाए जाएंगे-केजरीवाल ,भाजपा हमारे बच्चों को नौकरी नहीं दे सकती-केजरीवाल,बीजेपी पाकिस्तान से आए बच्चों को नौकरी देना चाहते हैं-केजरीवाल ,हमारे कई लोग बेघर हैं – अरविंद केजरीवाल ,भाजपा पाकिस्तान से आए लोगों को यहां बसाना चाहती है-सीएम ,वे हमारी नौकरियां अपने बच्चों को देना चाहते हैं-केजरीवाल, वे पाकिस्तानियों को हमारे सही घरों में बसाना चाहते हैं-केजरीवाल,भारत सरकार का पैसा देश के विकास में लगाना चाहिये-केजरीवाल , इसका उपयोग पाकिस्तानियों को बसाने के लिए किया जाएगा-सीएम.

➡दिल्ली- यूपी के दोनों डिप्टी सीएम दिल्ली में मौजूद,केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक दिल्ली में मौजूद ,आज यूपी से एक बड़ी ज्वाइनिंग कराई जाएगी ,कांग्रेस नेता अजय कपूर आज बीजेपी ज्वाइन करेंगे ,केशव मौर्य,ब्रजेश पाठक कपूर को BJP ज्वाइन कराएंगे,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व MLA हैं अजय कपूर ,स्पीकर सतीश महाना के करीबी रिश्तेदार हैं अजय कपूर , अजय कपूर को बीजेपी कानपुर से प्रत्याशी बनाएगी- सूत्र

About The Author

Taza Khabar