यूपीआजतक12फरवरी24*दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- सपा-कांग्रेस के बीच जल्द ही होगा सीटों का बंटवारा, राहुल गांधी के दखल के बाद बातचीत का सिलसिला तेज,दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व के बीच बातचीत चल रही , कांग्रेस ने मांगी है 20 सीटें, 14 के नाम हो चुके फाइनल,सीटों के बंटवारे पर दोनों पार्टी गंभीरता से मंथन कर रहीं ,राहुल की यात्रा के यूपी में प्रवेश से पहले घोषणा हो जाएगी ,दोनों दलों की ओर से आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी , अखिलेश 11 सीटें कांग्रेस को देने की घोषणा कर चुके हैं.
➡लखनऊ- विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का बयान,यूपी विधान सभा ने दो वर्ष में कई नये काम किए हैं – सतीश महाना,पीएम से मेरी मुलाक़ात हुई – सतीश महाना,जिस्में कई टिप्स उन्होंने मुझे बताये – सतीश महाना,जिसके बाद सीएम से बात कर के लागू किया – सतीश महाना,सबने अपने अपने हिसाब से नवाचार किए हैं-सतीश महाना,ऐसे काम किसी विधान सभा में नहीं किए गये हैं-सतीश महाना,नरेंद्र सिंह तोमर ने भी इसकी तारीफ़ की – सतीश महाना.
➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का बयान,समाजवादी का पीडीए नक़ली PDA है- अनिल राजभर ,राहुल गांधी की न्याय जोड़ो यात्रा पर बोले ,दो बच्चों की जोड़ी को पहले भी जनता ने नकारा था- ,पहले भी जनता ने नकारा था,इस बार भी वही होगा,भाजपा नेताओं चलो अभियान की शुरुआत कर दी है , सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जाना है- अनिल राजभर.
➡लखनऊ- ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप का बयान ,यूपी में 2000 सामाजिक सम्मेलन करेगा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ,पिछड़ा वर्ग मोर्चा 18 मंडल में सम्मेलन का करेगा- नरेंद्र कश्यप ,मंडल स्तरीय सामाजिक सम्मेलन का करेगा आयोजन- नरेंद्र कश्यप,17 नगर निगमों में OBC समाज के महासम्मेलन होंगे- नरेंद्र कश्यप ,75 ज़िलों में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे- नरेंद्र कश्यप , राहुल की यात्रा कांग्रेस की अंतिम न्याय यात्रा होगी- नरेंद्र कश्यप.
➡लखनऊ- सपा से गठबंधन को लेकर सीट शेयरिंग पर बोली अलका लांबा,किन सीटों पर कौन प्रत्याशी होगा केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा-अलका,मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है- अलका लांबा,लेकिन सबसे पहले हम अपनी लिस्ट जारी करेंगे- अलका लांबा,300 सीट इंडिया गठबंधन के तहत पार करने जा रहे हैं-अलका.
➡प्रतापगढ़- चौक घंटाघर पर हरा झंडा लगाने वाला युवक गिरफ्तार,भगवा झंडा हटाकर रात में लगाया था हरा झंडा ,सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर मिला आरोपी ,पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दर्ज किया केस , नगर कोतवाली इलाके का रहने वाला है मोहम्मद आशिक
➡लखनऊ- राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समय घटाया, भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समय उत्तर प्रदेश में घटाया,बोर्ड परीक्षाओं, छात्र-छात्राओं के हितों को देखते हुए लिया फैसला , यूपी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा 16 से 21 फरवरी तक रहेगी .
➡देवरिया – मंत्री दयाशंकर सिंह देवरिया महोत्सव के समापन में पहुंचे ,‘बिहार सदन में हो रहे फ्लोर टेस्ट को बहुमत पूरा रहेगा’ ,नीतीश जी बहुमत को सिद्ध कर लेंगे- मंत्री दयाशंकर सिंह ,‘नीतीश जी का जो गठबंधन था वह बेमेल गठबंधन था’, ‘उनका नेचुरल गठबंधन भारतीय जनता पार्टी के साथ है’.
➡हल्द्वानी- बनभूलपुरा में हिंसा के बाद प्रशासन की कार्रवाई जारी, डीएम ने बनभूलपुरा के 120 शस्त्र लाइसेंस किये निरस्त,बनभूलपुरा में 300 घरों में ताला लगाकर छोड़कर गए लोग ,हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर रुकने लगी अब सभी ट्रेनें, नभूलपुरा क्षेत्र को छोड़कर अन्य जगह स्कूल,कॉलेज खुले,हल्द्वानी शहर के सभी स्कूल और कॉलेज खुले ,दंगाइयों की गिरफ्तारी के लिए दबिश लगातार जारी ,बनभूलपुरा में अब भी लगा है कर्फ्यू, सील है सभी चौराहे , घटना के मास्टरमाइंड की अब तक नहीं हो पाई गिरफ्तारी,अतिरिक्त पैरामिलिट्री फोर्स भी पहुंची हल्द्वानी , हालातों पर मुख्यमंत्री और डीजीपी बनाये हुए हैं नजर.
➡देहरादून- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बयान, बीजेपी ने महेंद्र भट्ट को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया ,महेंद्र भट्ट ने पार्टी आला कमान का धन्यवाद दिया ,छोटे से कार्यकर्ता को पार्टी ने ये जिम्मेदारी दी है , इस जिम्मेदारी को हर हाल में पूरा करेंगे- महेंद्र भट्ट.
➡पटना- बिहार विधानसभा की कार्यवाही जारी,विधानसभा में सबसे पहले स्पीकर का भाषण ,स्पीकर के बाद राज्यपाल का अभिभाषण होगा ,थोड़ी देर में स्पीकर को हटाने की प्रक्रिया होगी ,विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे नीतीश कुमार, थोड़ी देर में बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट,राज्यपाल के अभिभाषण के बाद बहुमत परीक्षण ,बिहार विधानसभा में जय श्रीराम के नारे लगे , विधानसभा में वोटिंग के बाद होगा फ्लोर टेस्ट.
➡पटना- बिहार विधानसभा की कार्यवाही जारी,स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास,अवध बिहारी चौधरी स्पीकर पद से हटाए गए,स्पीकर को हटाने का प्रस्ताव ध्वनि मत से पास,स्पीकर के खिलाफ अविश्वास पर वोटिंग.
➡दिल्ली- संसद सदस्य स्वाति मालीवाल ने एक्स पर किया पोस्ट ,वादे पूरे होते तो उन्हें आंदोलन नहीं करने पड़ते- मालीवाल ,2021 के आंदोलन में कई सौ किसानों की मौत हुई थी-स्वाति ,अभी भी समय है, किसानों से बातचीत करें- स्वाति मालीवाल,अपने देश के किसान हैं प्यार दिखाइए- स्वाति मालीवाल , आतंकी नहीं जिन्हें कील कांटों से रोकेंगे- स्वाति मालीवाल.
➡दिल्ली- आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी का बयान,विधायकों की नाराज़गी पर बोले जयंत चौधरी,हमने अपने सारे विधायकों से बात कर लिया है-जयंत,विधायकों और कार्यक्रताओं से बात कर लिया- जयंत,एनडीए के साथ जाने का फैसला- जयंत चौधरी,हमारे सभी विधायक, कार्यकर्ता हमारे साथ-जयंत, जयंत चौधरी ने अजीत सिंह की जयंती पर कहा,उनका बहुत बड़ा सामाजिक योगदान रहा है-जयंत.
➡महाराष्ट्र- महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका,आशोक चव्हाण ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया,पूर्व सीएम चव्हाण का पार्टी से इस्तीफा,कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दिया,कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा,महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष को इस्तीफा भेजा,नांदेड़ से एमएलए हैं अशोक चव्हाण.
—————————————————————————-

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*
ममथुरा 16 नवंबर 2025*राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अधिवेशन आदरणीय जयंत चौधरी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने ओ पर खुशी की लहर