यूपीआजतक11मार्च24*देश राज्यों से अब तक की बड़ी महत्वपूर्ण खबरें
*🔰 सम्पूर्ण भारत का मार्च 11, 2024 का मौसम पूर्वानुमान 🔰*
*♦️देश भर में मौसम प्रणाली:*
♦️मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में पश्चिमी विक्षोभ, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है, अब लगभग 52 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 28 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में चल रहा है।
♦️पश्चिमी हवाओं में 3.1 किमी ऊपर एक ट्रफ रेखा लगभग 93 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 26 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर तक बनी हुई है।
♦️एक ट्रफ रेखा विदर्भ से मराठवाड़ा और कर्नाटक होते हुए दक्षिण तमिलनाडु तक फैली हुई है।
♦️दक्षिणी ओडिशा और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।
♦️12 मार्च की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है।
*♦️पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल*
♦️पिछले 24 घंटों के दौरान, सिक्किम और आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट को छोड़कर पूरे देश में मौसम शुष्क रहा, सिक्किम और आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट पर छिटपुट हल्की बारिश हुई।
♦️तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री तक ऊपर बना हुआ है।
*♦️अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि*
♦️जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में 10 से 12 मार्च के बीच और फिर 14 मार्च को छिटपुट बारिश और बर्फबारी संभव है। हालाँकि, 13 मार्च को बारिश और बर्फबारी की तीव्रता तीव्र होगी।
♦️11 और 12 मार्च को उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है।
♦️13 और 14 मार्च को बारिश और बर्फबारी की तीव्रता बढ़ जाएगी। 13 मार्च को पश्चिमी हिमालय पर गरज और बिजली गिरने की भी संभावना है।
♦️11 से 14 मार्च के बीच पंजाब में और 13 मार्च को हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में छिटपुट बारिश संभव है।
♦️ 11 से 13 मार्च के बीच पंजाब में और 13 मार्च को हरियाणा में छिटपुट बारिश और बिजली की गरज और चमक हो सकती है।
♦️10 मार्च को केरल और आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट पर हल्की बारिश संभव है।
♦️अगले 2 दिनों के दौरान रायलसीमा, तमिलनाडु और केरल में गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति होने की उम्मीद है।
[11/03, 8:52 am] Abohar Punjab: . *जय श्री राम*
*सोमवार, 11 मार्च 2024 के मुख्य समाचार*
🔸Lok Sabha Elecions 2024: 14 मार्च को चुनाव तिथियों का ऐलान! 13 को होगी मौजूदा कैबिनेट की आखिरी बैठक
🔸अरुण गोयल के इस्तीफे के बाद PM मोदी ने 15 मार्च को बुलाई बैठक, नए चुनाव आयुक्त के नाम पर होगी चर्चा
🔸पेम्बा द्वीप में समुद्री कछुए का मांस खाने से नौ लोगों की मौत, 78 लोग अस्पताल में भर्ती
🔸अकड़ गई, चेहरे पर तनाव; CBI कस्टडी में आते ही बदले शाहजहां के हाव-भाव
🔸यूक्रेन पर परमाणु हमले की तैयारी में था रूस, मोदी की दखल पर बदला फैसला
🔸मोदी के दखल के बाद पुतिन ने बदला था यूक्रेन पर परमाणु हमले का प्लान, अमेरिकी रिपोर्ट में खुलासा
🔸जयपुर में आज से खुलेंगे पेट्रोल पंप, संचालकों ने वापस ली हड़ताल
🔸यूपी में लोकसभा चुनाव लड़ेगी TMC, अखिलेश यादव से चल रही बात, बंगाल में एकला चलो के बीच ममता का बड़ा ऐलान
🔸रोहतक सुनारिया जेल वापस पहुंचा राम रहीम:50 दिन की पैरोल खत्म; हाईकोर्ट की सरकार पर सख्ती- पहले लेनी होगी परमिशन
🔸TMC Lok Sabha Election Candidate list: ममता बनर्जी ने 42 उम्मीदवारों की जारी की लिस्ट, यूसुफ़ पठान और महुआ का नाम शामिल
🔸प्रधानमंत्री मोदी ने 70 लाख महिलाओं को दिए 655 करोड़ रुपए, महतारी वंदन योजना की पहली क़िस्त जारी
🔸लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा के लिए कांग्रेस पार्टी की दूसरी सीईसी बैठक आज दिल्ली में
🔸’अच्छा होता यूसुफ पठान को राज्यसभा भेजतीं ममता’, TMC की लिस्ट पर बोले अधीर रंजन
🔸Israel: पीएम नेतन्याहू का बाइडन पर पलटवार, कहा- मेरी नीतियों और हमास के खात्मे के पक्ष में इस्राइली नागरिक
🔸जम्मू कश्मीर में ‘इंडिया’ गठबंधन में दरार; सीट शेयरिंग पर महबूबा बोलीं- गठबंधन को मज़ाक बना दिया
🔸कूनो नेशनल पार्क से आई बड़ी खुशखबरी, चीता गामिनी ने पांच शावकों को दिया जन्म
🔸लोकसभा चुनाव- 40% तक बढ़ेगी प्राइवेट हेलिकॉप्टर्स की मांग:किराया ढाई लाख तक बढ़ सकता है; कम वक्त में दूर-दराज तक पहुंचने हेलिकॉप्टर पहली पसंद
🔸प्रमोद कृष्णम् बोले- राहुल गांधी दिमागी संतुलन खो चुके:कांग्रेस डूबता जहाज, कई बड़े नेता छलांग लगाएंगे; प्रियंका भी अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहीं
🔸तमिलनाडु में एक नींबू ₹35 हजार में नीलाम:महाशिवरात्रि पर मंदिर में चढ़ा था; पुजारी बोले- यह पैसा और अच्छी सेहत देगा
🔸पीएम मोदी का गुजरात- राजस्थान दौरा, पोखरण में देखेंगे भारत शक्ति एक्सासाइज, देंगे 85,000 करोड़ की सौगात
🔹Breaking News: सात्विकसाईराज और चिराग ने चीनी ताइपे को हराकर फ्रेंच ओपन बैडमिंटन 2024 का खिताब जीता
🔹दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में RCB को 1 रन से हराया, प्लेऑफ में बनाई जगह
🔹भड़के पूर्व इंग्लिश कप्तान, लगाई पूरी टीम की क्लास, कहा- बैजबॉल का जुनून छोड़ो
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात….!*
जय हो 🙏
[11/03, 8:52 am] Abohar Punjab: . *🔰 भारत_समाचार पर बजे की बड़ी खबरें 🔰*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
➡️लखनऊ- अकबरनगर में ध्वस्तीकरण के दौरान बवाल,अवैध निर्माण ढहाने के दौरान हुआ बवाल,पुलिस टीम और लोगों के बीच हुई झड़प,अवैध निर्माण हटाने गई टीम पर पथराव,पुलिस पर स्थानीय लोगों ने किया पथराव,JCP उपेंद्र अग्रवाल फोर्स के साथ मौके पर मौजूद,पुलिस ने लोगों से शांति बनाने की अपील की,अवैध निर्माण को गिराने में 7 मकान क्षतिग्रस्त हुए,कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया- जेसीपी,मौके पर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया-JCP.
➡️लखनऊ- राजधानी में STF ने 4 अभ्यर्थियों को किया गिरफ्तार,आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट परीक्षा में ब्लूटूथ के साथ अरेस्ट,नकल करने वाले 4 अभ्यर्थियों की हुई गिरफ्तारी,आर्मी मेडिकल कोर सेंटर एंड कॉलेज से गिरफ्तारी,अमित कुमार,जयप्रकाश को एसटीएफ ने किया अरेस्ट,विकास बिश्नोई,अभिषेक को भी STF ने अरेस्ट किया.
➡️प्रयागराज- गुंडा टैक्स वसूलने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई शुरू,वसूली करने वाले गिरोह की पुलिस ने तैयार की कुंडली,करेली इलाके में जमीन कब्जा और वसूली करता है गिरोह,अशफाब नाटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल,गिरोह के अन्य सदस्यों की पुलिस को तलाश,करेली इलाके में पुलिस ने शुरू की ताबड़तोड़ कार्रवाई.
➡️मेरठ- सपा नेता योगेश वर्मा पर जिलाबदर की तलवार लटकी,जिलाबदर किए जा सकते है योगेश वर्मा,योगेश वर्मा की गुंडा एक्ट की फाइल सुनवाई में है,कई महीने से ADM प्रशासन के कोर्ट में लटका केस,योगेश वर्मा के खिलाफ करीब 1 दर्जन मुकदमे दर्ज है,हिंसा के लिए उकसाने का योगेश वर्मा पर आरोप,हिंसा कराने के बाद गिरफ्तार योगेश पर लगी थी रासुका.
➡️सीतापुर- अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी,आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम की छापेमारी,130 लीटर शराब बरामद, 2500 लीटर लहन नष्ट कराया,अवैध शराब के व्यापार में लिप्त 10 लोग गिरफ्तार,अवैध शराब बनाने की भट्टी, पाइप, अन्य उपकरण बरामद,मौके से गिरफ्तार किए गये लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस,महोली सर्किल में पिसावां थाना क्षेत्र का मामला.
➡️गाजियाबाद- भोवापुर गांव के दलितों ने पलायन के लगाए पोस्टर,दलितों ने पोस्टर लेकर किया प्रदर्शन,कौशांबी क्षेत्र में दबंगो ने अंकित को मारी थी गोली,पुलिस की कार्रवाई से पीड़ित पक्ष नहीं है संतुष्ट,आरोपी रोहित को पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार,200 परिवारों ने किया धर्म परिवर्तन, पलायन का एलान,गोलीकांड में पीड़ित परिवार ने लगाया पक्षपात का आरोप,कौशाम्बी थाना क्षेत्र के भोवापुर की घटना.
➡️बदायूं- बदायूं जिले में चल रहा खुलेआम सट्टे का कारोबार,सट्टा कारोबारी युवाओं के भविष्य से कर रहे खिलवाड़,सट्टा लगाते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,वीडियो में सट्टे की पर्ची देते दिख रहे है सट्टेबाज,व्हाट्सएप के माध्यम से भी लगाया जाता है सट्टा,सुभाष चौक मीरा सराय में हो रहा सट्टा कारोबार,सदर पुलिस सट्टेबाजी पर नहीं लगा पा रही लगाम.
➡️फिरोजाबाद- नगर पंचायत अधिकारियों पर मनमानी का आरोप,दर्जनों दुकानों और घरों पर चलवाई जेसीबी मशीन,बिना नोटिस रातों-रात चलवाई गई जेसीबी-ग्रामीण,सड़क चौड़ीकरण के लिए दुकानें,मकान ढ़हाए गए,दुकानों,घर के मुआवजे के लिए धरने पर बैठे लोग,मक्खनपुर चौराहे से बैंक रोड का होना है चौड़ीकरण,EO अमर बहादुर,सभासद रामू ठाकुर ने चलवाई JCB.
➡️मेरठ- सिसौली के ग्रामीणों का चौकी पर धरना-प्रदर्शन,भू-माफिया की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना,24 घंटे में गिरफ्तारी, एसओ को हटाने की मांग,धरने में पूर्व विधायक समेत पहुंचे कई नेता,2 दिन पूर्व माफिया ने जमीन कब्जाने का प्रयास किया,मुकदमा होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं -ग्रामीण,मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र का मामला.
➡️महराजगंज- बॉर्डर से सटे गांवो से नेपाली शराब की तस्करी,नेपाल से भारत लाई जा रही विदेशी शराब बरामद,बाइक सवार युवक नेपाल से भारत प्रवेश करते गिरफ्तार,आबकारी इंस्पेक्टर की टीम ने किया गिरफ्तार,नेपाली शराब को कब्जे में लेकर युवक पर कार्रवाई,निचलौल थाना क्षेत्र के गिरहिया से हुई गिरफ्तारी.
➡️सुल्तानपुर- दबंग अतिक्रमणकारियों ने सफाई कर्मियों को पीटा, प्रशासन के साथ अतिक्रमण हटाने निकले थे सफाईकर्मी, सड़क किनारे के वेंडरों को भेजा जा रहा था वेंडिंग जोन, नाराज सफाई कर्मी धरने पर बैठे,कार्रवाई की मांग, नगर कोतवाली के चौक इलाके का मामला.
➡️झांसी- हुक्का बारों में छापेमारी से मचा हड़कंप,पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर दी दबिश,लगभग एक दर्जन युवकों हिरासत में लिया,हुक्का और अन्य सामान बरामद किया,ट्रेनी आईपीएस अंतरिक्ष जैन के नेतृत्व में हुई छापेमारी,पकड़े गये लोगों को छुड़ाने के लिए थाने पर लग रही भीड़.
➡️आगरा- नालंदा टाउन में क्षेत्रीय लोगों का अनोखा प्रदर्शन,भैंस के आगे बीन बजाकर किया प्रदर्शन,बैनर लगाकर जताई नाराजगी,जल निकासी समेत कई समस्याओं से हैं परेशान,ब्लॉक बरौली अहीर का मामला.
➡️इटावा- ईंटों से भरे ट्रैक्टर में कार ने पीछे से मारी टक्कर, स्कार्पियो सवार 4 लोगों समेत ट्रैक्टर ड्राइवर घायल, पुलिस ने घायलों को भिजवाया जिला अस्पताल, थाना इकदिल के कानपुर से आगरा एनएच की घटना.
➡️देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कल का कार्यक्रम,नियुक्त पत्र वितरण समारोह में होंगे शामिल,10.30 बजे विशिष्ट खिलाड़ियों को देंगे नियुक्ति पत्र,परिवहन विभाग में कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र,उद्यान विभाग के सहायक लेखाकारों को नियुक्ति पत्र,11.30 बजे मंत्रिमण्डल की बैठक लेंगे सीएम धामी,1300 बजे सीएम हेल्पलाईन 1905 की समीक्षा बैठक.
➡️दिल्ली- बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की कल होगी बैठक,कई राज्यों के प्रत्याशियों के नाम पर लगेगी मुहर,हरियाणा, हिमाचल समेत कई राज्यों पर होगी चर्चा,पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रहेंगे मौजूद,गृह मंत्री अमित शाह और CEC के सदस्य रहेंगे मौजूद.
➡️दिल्ली- कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की कल होगी बैठक,लोकसभा प्रत्याशियों को लेकर बैठक में होगी चर्चा,कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बैठक में रहेंगे मौजूद,राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद.
➡️देहरादून-कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत को बड़ी जिम्मेदारी, ओडिशा के पर्यवेक्षक बनाए गए हरक सिंह रावत, ओडिशा में आगामी विधानसभा के लिए मिली जिम्मेदारी, लोकसभा चुनाव में समन्वय के लिए मिली जिम्मेदारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी जिम्मेदारी.
*🙏 आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात*
*🙏 जय हो 🙏*
[11/03, 8:52 am] Abohar Punjab: *सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*11- मार्च – सोमवार*
👇🏻
*==============================*
*1* PM मोदी आज 1000 दीदियों को ड्रोन सौपेंगे, द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा सेक्शन का उद्घाटन करेंगे, इससे मानेसर से द्वारका 20 मिनट में पहुंचेंगे
*2* पीएम मोदी 10 वंदे भारत ट्रेनों का करेंगे उद्धाटन, देश के कई हिस्सों को तोहफा; रेलवे के 85,000 करोड़ का करेंगे शिलान्यास
*3* प्रमोद कृष्णम् बोले- राहुल गांधी दिमागी संतुलन खो चुके, कांग्रेस डूबता जहाज, कई बड़े नेता छलांग लगाएंगे; प्रियंका भी अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहीं
*4* EC की नियुक्ति के लिए 15 मार्च को मीटिंग, PM की अध्यक्षता में पैनल मेंबर शामिल होंगे; अरुण गोयल के इस्तीफे के बाद दो पद खाली
*5* इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी से जुड़े केस में सुनवाई आज, SBI ने सुप्रीम कोर्ट से 30 जून तक का समय मांगा; ADR ने इसे अवमानना कहा
*6* लोकसभा चुनाव- 40% तक बढ़ेगी प्राइवेट हेलिकॉप्टर्स की मांग, किराया ढाई लाख तक बढ़ सकता है; कम वक्त में दूर-दराज तक पहुंचने हेलिकॉप्टर पहली पसंद
*7* ‘दो-तिहाई बहुमत दो बदल देंगे संविधान’, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले BJP सांसद के बयान से मचा बवाल
*8* अनंत कुमार हेगड़े बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाते हैं,और कर्नाटक से छह बार के लोकसभा सांसद रह चुके हैं, उन्होंने कहा कि अगर संविधान में बदलाव करना है तो इसके लिए पार्टी को 20 से अधिक राज्यों में सत्ता में आना होगा,अगर संविधान में संशोधन करना है,इस बयान को लेकर पूरे देश में बीजेपी की जमकर आलोचना की जारही है
*9* अरुण गोयल का इस्तीफ़ा है चौंकाने वाला, चुनाव आयोग की विश्वसनीयता है दाँव पर, ठोस पहल की दरकार
*10* TMC ने 42 लोकसभा कैंडिडेट्स की घोषणा की, क्रिकेटर यूसुफ पठान, शत्रुघ्न सिन्हा और कीर्ति आजाद के नाम; नुसरत जहां-मिमी चक्रवर्ती का टिकट कटा
*11* भाजपा के खिलाफ आइएनडीआइए की एकजुटता के विमर्श को ममता ने किया ध्वस्त, खरगे ने कहा- बातचीत के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले
*12* भरोसे के लायक नहीं ममता बनर्जी, ईडी-सीबीआई का डर; टीएमसी की लिस्ट पर भड़के कांग्रेस नेता अधीर रंजन
*13* जयपुर में आज से खुलेंगे पेट्रोल पंप; सरकार ने दिया भरोसा, माने संचालक और वापस ली हड़ताल
*14* यूक्रेन पर परमाणु हमला करने की सोच रहा था रूस, PM मोदी के दखल पर पुतिन ने बदला फैसला, रिपोर्ट में दावा
*==============================*
[11/03, 8:52 am] Abohar Punjab: ╭────────────────╮
🌄 🇮🇳𝐒𝐇𝐔𝐁𝐎𝐔𝐃𝐇A𝐘🙏
1𝖘𝖙
╰───────────────╯
*11 मार्च (सोमवार)*
*वैदिक ऋतु/* शिशिर ऋतु
*द्रिक ऋतु* : वसंत (वसंत)
पक्ष :: *शुक्लपक्ष*
*विक्रम संवत – 2080*
*शक संवत – 1945*
*माह* : माघ 01 (अमांता)
फाल्गुन 16 (पूर्णिमांत) *नक्षत्र*: उत्तरा भाद्रपद (रात्रि 11:02 बजे तक) रेवती
*तिथि:* प्रतिपदा (सुबह 10:45 बजे तक) द्वितीया
*राहु* 08:11 पूर्वाह्न – 09:40 पूर्वाह्न
*यमगंडा* 11:08 पूर्वाह्न – 12:36 अपराह्न
*प्रतीकात्मक अर्थ@श्री महाविष्णु*
×××××××××××××××××××××××
*आज के प्रमुख समाचार*
×××××××××××××××××××××××
1. राष्ट्रपति श्रीमती. द्रौपदी मुर्मू सोमवार से मॉरीशस की राजकीय यात्रा पर रवाना होंगी। राष्ट्रपति इस महीने की 12 तारीख को मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
2. राष्ट्रपति श्रीमती. राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में द्रौपदी मुर्मू ने न्यायमूर्ति अजय माणिकराव खानविलकर को लोकपाल अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई।
3. राष्ट्रपति श्रीमती. द्रौपदी मुर्मू इस महीने की 14 से 17 तारीख तक हैदराबाद के कान्हा शांति वनम में आयोजित होने वाले वैश्विक आध्यात्मिक महोत्सव का उद्घाटन करेंगी।
4. पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना लॉन्च की; 70 लाख महिलाओं के लिए 655 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की।
5. अनूप चंद्र पांडे की सेवानिवृत्ति और अरुण गोयल के आश्चर्यजनक इस्तीफे से बनी रिक्तियों को भरने के लिए 15 मार्च तक दो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति होने की संभावना है।
6. पीएम मोदी मंगलवार को गुजरात और राजस्थान का दौरा करेंगे. वह राष्ट्र को समर्पित करेंगे और गुजरात में 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
पोखरण, राजस्थान में प्रधान मंत्री भारत शक्ति – त्रि-सेवा लाइव फायर और युद्धाभ्यास अभ्यास के रूप में स्वदेशी रक्षा क्षमताओं का एक समन्वित प्रदर्शन देखेंगे।
7. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे सोमवार को महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में एमएसएमई-प्रौद्योगिकी केंद्र की आधारशिला रखेंगे।
8. पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में 34,700 करोड़ रुपये की 782 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
9. 8 मार्च, 2024 को, पीएम मोदी ने घोषणा की कि भारतीय शिक्षक, लेखक और परोपकारी सुधा मूर्ति को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राज्यसभा के लिए नामित किया गया है। नामांकन, जो अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के साथ मेल खाता है।
10. भारतीय जनता पार्टी, तेलुगु देशम पार्टी और जन सेना पार्टी ने आंध्र प्रदेश में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ने का फैसला किया है।
11। हिसार के बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह ने रविवार को नई दिल्ली में मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में बीजेपीबीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस में शामिल हो गए।
12. बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेगी टीएमसी; लोकसभा चुनाव के लिए 42 उम्मीदवारों की सूची जारी; नए नामों में पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान, अभिनेत्री रचना बनर्जी भी शामिल हैं। 7 मौजूदा सांसद हटाए गए; पिछले साल लोकसभा से निष्कासित महुआ मोइत्रा को कृष्णानगर से चुनाव लड़ने के लिए कहा गया है।
13. मुख्यमंत्री एरेवंत रेड्डी सोमवार को भद्राचलम में छह गारंटी का हिस्सा, इंदिराम्मा आवास योजना लॉन्च करेंगे। पहले चरण में, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 3,500 लाभार्थियों को अपना घर बनाने के लिए 5 लाख रुपये दिए जाएंगे।
×××××××××××××××××××××××
*कानूनी रिपोर्ट*
#भारत के मुख्य न्यायाधीश:
श्री धनंजय वाई. चंद्रचूड़
#कानून एवं न्याय मंत्री: अर्जुन राम मेघवाल
#इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस प्रा. : नवाफ़ सलाम
××××××××××××××××××××××
1. निलंबित टीएमसी नेता और संदेशखाली मामले में ईडी पर हमले के मुख्य आरोपी शेख शाहजहां को 4 दिनों के लिए सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया है. उन्हें रविवार को उत्तर 24-परगना की बशीरहाट अदालत में पेश किया गया।
2. राष्ट्रव्यापी ‘रेल रोको’ विरोध के तहत आंदोलनकारी किसानों द्वारा राज्य में कई स्थानों पर पटरियों पर बैठने के बाद रविवार को पंजाब और हरियाणा में ट्रेन यातायात प्रभावित हुआ।
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने आह्वान किया था कि पंजाब और हरियाणा में 60 स्थानों पर ट्रेनें रोकी जाएंगी।
3. सुप्रीम कोर्ट राजनीतिक दलों द्वारा भुनाए गए चुनावी बांड के विवरण का खुलासा करने के लिए 30 जून तक समय बढ़ाने की भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा।
“”””””””” *दुर्घटनाएं* “”‘”””””
रविवार तड़के पश्चिमी दिल्ली के केशोपुर में दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के जल उपचार संयंत्र के एक बंद कमरे के अंदर 40 फुट गहरे बोरवेल के नीचे एक व्यक्ति मृत पाया गया, जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया। करीब 14 घंटे तक चला ऑपरेशन.
×××××××××××××××××××××××
*वित्त*
#मंत्री: निर्मला सीतारमण.
#वाणिज्य एवं उद्योग: पीयूष गोयल
#RBI Gvrnr: शक्तिकांत दास
#विश्व बैंक के अध्यक्ष: अजय बंगा
#आईएमएफ एमडी: क्रिस्टालिना जॉर्जीवा
××××××××××××××××××××××
*USD* ₹ 83
💷 *GBP* ₹ 106
€ *यूरो* : ₹ 91
********************
*जीडीपी(पीपीपी)* :
क्रय शक्ति समता (पीपीपी)
*$13.119 ट्रिलियन*
*जीडीपी (नाममात्र)*
: *$3.73 ट्रिलियन*
(नाममात्र का मतलब किसी देश की अर्थव्यवस्था में उत्पादित सभी वस्तुओं और सेवाओं का कुल बाजार मूल्य है)।
*जीडीपी वृद्धि* : 8.4% (Q3 2023-24)
भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।
*मुद्रास्फीति दर* : दिसंबर 2023 में खुदरा मुद्रास्फीति 5.69%
*जनसंख्या* : 143.86 करोड़
(विश्व की कुल जनसंख्या का 17.7%)।
*बेरोजगारी* : 10.09% (अक्टूबर2023)
*प्रति व्यक्ति*: इस आय को औसत आय के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि इसकी गणना देश की कुल आय को देश की कुल जनसंख्या से विभाजित करके की जाती है।
*प्रति व्यक्ति जी डी पी*
$2,845 (नाममात्र; 2024)
$9,983 (पीपीपी; 2024)
************************
*बीएसई सेंसेक्स*
74,119.39 +33.40 (0.045%)🌲
*निफ्टी*
22,493.55 +19.50 (0.087%)🌲
***********************
*वित्तीय राजधानी मुंबई में दरें*
*सोना* : ₹ 65,700/10 ग्राम (24 कैरेट)
*चांदी* : ₹ 75,600/किग्रा
************************
⛽ *दिल्ली में ईंधन*
************************
*पेट्रोल* : ₹97/लीटर
*डीजल* : ₹ 90/लीटर
*सीएनजी* : ₹ 76/लीटर
*एलपीजी* : ₹ 903/14.2 किलोग्राम
****************
⛽ *मुंबई में ईंधन*
********************
*पेट्रोल* : ₹ 106/लीटर
*डीजल* : 95/लीटर
*ऑटो गैस* : ₹ 60/लीटर
*सीएनजी* : 76/किलो
*एलपीजी* : ₹ 903/14.2 किलोग्राम
1. आयकर विभाग वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए एक अग्रिम कर ई-अभियान चलाएगा।केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने कहा कि आयकर विभाग को चालू वित्तीय वर्ष के दौरान व्यक्तियों और संस्थाओं द्वारा किए गए विशिष्ट वित्तीय लेनदेन पर कुछ जानकारी प्राप्त हुई है।
2. भारत अब 2014-2024 दशक के अंत में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन उत्पादक देश बन गया है।
3. .केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली में अतिरिक्त निर्यात क्षेत्रों को निर्यातित उत्पादों पर शुल्क और करों में छूट (आरओडीटीईपी) योजना के समर्थन के विस्तार की घोषणा की।
4. आठ प्रमुख उद्योगों के सूचकांक के अनुसार, कोयला क्षेत्र ने जनवरी 2024 के महीने में आठ प्रमुख उद्योगों में से सबसे अधिक 10.2 प्रतिशत की वृद्धि प्रदर्शित की है। कोयला मंत्रालय के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2024 के दौरान कोयला उद्योग का सूचकांक 218.9 अंक पर पहुंच गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 198.6 अंक था.
5. वित्त मंत्रालय ने घोषणा की कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के लिए विभिन्न छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें अपरिवर्तित रहेंगी।
×××××××××××××××××××××××
*मनोरंजन समाचार*
#सूचना एवं प्रसारण मंत्री: श्री अनुराग सिंह ठाकुर
#भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) के अध्यक्ष:
आर माधवन
#केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष: प्रसून जोशी
×××××××××××××××××××××××
अभिनेत्री संभावना सेठ ने रविवार (10 मार्च) को अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी आम आदमी पार्टी (आप) छोड़ दी और आप में शामिल होने के अपने फैसले को एक गलती बताया। सेठ एक साल से कुछ अधिक समय पहले दिल्ली में राष्ट्रीय पार्टी में शामिल हुए थे।
2. शैतान मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया। भारत में 35 करोड़।
फिल्म बनी अजय देवगन की सबसे बड़ी विदेशी रिलीज़; विदेशों में 60 से अधिक देशों में 1200+ स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। अब वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 52.28 करोड़ रुपये हो गया है।
×××××××××××××××××××××××
*रक्षा*
#सशस्त्र बलों का सर्वोच्च कमांडर: राष्ट्रपति
#रक्षा मंत्री:राजनाथ सिंह
#रक्षा राज्य मंत्री:
अजय भट्ट
#केंद्रीय गृह : अमित शाह
#राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार: अजीत डोभाल
#चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ:
जनरल अनिल चौहान, पीवीएसएम यूवाईएसएम एवीएसएम एसएम वीएसएम
×××××××××××××××××××××××
1. *5वीं पीढ़ी का फाइटर जेट*: बेंगलुरु स्थित एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) में आकार ले रहे भारत के सबसे उन्नत और घातक विमान को इस सप्ताह की शुरुआत में प्रधान मंत्री नरेंद्र की अध्यक्षता में सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (सीसीएस) के बाद बड़ा बढ़ावा मिला। मोदी ने मंजूरी दे दी₹15,000 करोड़ की पांचवीं पीढ़ी के उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान (एएमसीए) परियोजना।यदि सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो पहला विमान 2028 के अंत तक आसमान में उड़ान भरेगा।
2. भारतीय सेना ने 12 मार्च को राजस्थान के पोखरण में *भारत शक्ति* नामक एक अभ्यास में भारत में निर्मित हथियार प्रणालियों और प्लेटफार्मों का त्रि-सेवा प्रदर्शन आयोजित करने की योजना की घोषणा कीइस कार्यक्रम में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे के भी शामिल होने की उम्मीद है।
3. अभ्यास भारत शक्ति: अभ्यास के दौरान, भारत में निर्मित हथियार प्रणालियों की एक श्रृंखला का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर, अर्जुन टैंक, धनुष होवित्जर, तेजस लड़ाकू विमान और एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टर के विभिन्न संस्करण शामिल हैं। प्रदर्शन का उद्देश्य भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र और निजी फर्मों दोनों द्वारा विकसित और निर्मित स्वदेशी हथियार प्रणालियों और प्लेटफार्मों की क्षमताओं को उजागर करना है।
4. भारत ने स्वदेशी HEAUV (हाई एंड्योरेंस ऑटोनॉमस अंडरवाटर व्हीकल) के सफल परीक्षण के साथ नौसेना रक्षा में मील का पत्थर हासिल किया। 8 मार्च को आयोजित ट्रायल रन, डीआरडीओ के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि थी, जिसमें वाहन ने सभी पहलुओं में सफलता प्रदर्शित की। HEAUV निकट भविष्य में भारतीय नौसेना में शामिल होने के लिए तैयार है।
लघु पनडुब्बी जैसी दिखने वाली HEAUV का वजन 6,000 टन है और लंबाई 12 मीटर है। स्वचालित प्रोपेलर और स्व-नियंत्रित दिशा क्षमताओं से सुसज्जित, वाहन में अत्याधुनिक सेंसर मॉड्यूल, एक विशेष संचार सूट, पानी के नीचे नेविगेशन के लिए टकराव से बचने वाले उपकरण और ध्वनि तरंगों के माध्यम से पानी के नीचे की वस्तुओं का पता लगाने के लिए सोनार सिस्टम हैं।
5. K-4 (कलाम-4) भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित एक परमाणु-सक्षम, मध्यवर्ती-रेंज, पनडुब्बी-लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल (SLBM) है। K-4 10 मीटर लंबा है, इसका वजन 20 टन है और यह 2 टन का पेलोड ले जा सकता है। इसकी अधिकतम सीमा लगभग 4,000 किलोमीटर है।
K-4 K मिसाइल परिवार का हिस्सा है, जो DRDO और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) द्वारा विकसित पानी के नीचे लॉन्च की जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों की एक श्रृंखला है। K मिसाइल परिवार का नाम भारतीय वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. के नाम पर रखा गया है। अब्दुल कलाम।
6. सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर इलाके में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और मौके से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। यह ऑपरेशन सोपोर पुलिस, भारतीय सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 179 बटालियन द्वारा शुरू किया गया था।
7. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) स्थापना दिवस हर साल 10 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन 1969 में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की स्थापना का प्रतीक है। CISF गृह मंत्रालय के अधीन है। यह हवाई अड्डों, बंदरगाहों, बिजली संयंत्रों और अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं जैसे स्थानों की सुरक्षा करता है।
××××××××××××××××××××××××
✈ *अंतर्राष्ट्रीय समाचार*
++++++++++++++++++
#विदेश मंत्री: सुब्रह्मण्यम जयशंकर
××××××××××××××××××××××××
1. भारत ने रविवार को चार देशों के ईएफटीए ब्लॉक के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए।
पीएम मोदी ने रविवार को भारत और यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ईएफटीए) के बीच व्यापार और आर्थिक भागीदारी समझौते (टीईपीए) पर हस्ताक्षर करने पर वार्ताकारों और हस्ताक्षरकर्ताओं को बधाई दी। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में भारत-ईएफटीए व्यापार समझौते पर बैठक की सह-अध्यक्षता की।
2. कुवैत में भारतीय राजदूत, आदर्श स्वाइका ने कुवैत के उप प्रधान मंत्री इमाद मोहम्मद अब्दुलअजीज अल-अतीकी से मुलाकात की और उन्हें हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में भारत और कुवैत के बीच मजबूत द्विपक्षीय सहयोग से अवगत कराया। उन्होंने दोनों के बीच सहयोग की मजबूत संभावना के बारे में भी बात कीअपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम क्षेत्रों के देश।3. भारत और बांग्लादेश के सीमा बल 4,096 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बांग्लादेश के अपराधियों द्वारा बीएसएफ कर्मियों पर हमलों को कम करने पर सहमत हुए हैं। ढाका में बीएसएफ और बीजीबी के बीच 54वीं द्विवार्षिक महानिदेशक स्तर की वार्ता समन्वित गश्त बढ़ाने, सीमावर्ती आबादी को शिक्षित करने और मानव तस्करी के पीड़ितों की सहायता के लिए एक संयुक्त समझौते के साथ समाप्त हुई।
4. पाकिस्तान के सांसद अपने प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ को कम से कम 14 मछुआरों के शवों का पता लगाने के लिए भारत से मदद मांगने के लिए मजबूर कर रहे हैं, जो सिंध प्रांत के केटी बंदर बंदरगाह के पास समुद्र में नाव पलटने के बाद लापता हो गए थे। अपनी नौसेना द्वारा पीड़ितों के शवों को ढूंढने में विफल रहने के बाद पाकिस्तान ने भारत से मदद मांगी है।
5. आइसलैंड के विदेश मंत्री बजरनी बेनेडिक्टसन रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में स्थायी सदस्यता के लिए भारत की उम्मीदवारी को सार्वजनिक रूप से समर्थन देने वाला आइसलैंड पहला नॉर्डिक देश था।
6. एनएचपीसी के निदेशक (वित्त) राजेंद्र प्रसाद गोयल ने हाल ही में भारत की एक प्रमुख जलविद्युत कंपनी और भारत सरकार के तहत अनुसूची ‘ए’ उद्यम एनएचपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाला है।
××××××××××××××××××××××××
🌎 *विश्व समाचार* 🌍
यूएनओ जनरलसचिव: एंटोनियो गुटेरेस.
========================
1. पाकिस्तान के पेशावर बोर्ड बाजार में रविवार सुबह हुए आत्मघाती विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया।
2. मालदीव ने अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र में गश्त के लिए तुर्की से निगरानी ड्रोन हासिल किए हैं। माफ़ारू, नूनू एटोल में एक ड्रोन बेस स्थापित करने के प्रयास किए गए हैं।
3.रमज़ान की पूर्व संध्या पर घिरे गाजा में इजरायल-हमास युद्ध जारी: रविवार को गाजा में घातक लड़ाई जारी रही, मुसलमानों के पवित्र महीने रमज़ान की पूर्व संध्या पर कोई युद्धविराम नहीं दिख रहा है और घिरे फिलिस्तीनी क्षेत्र में गंभीर मानवीय संकट पैदा हो गया है।
4. अनुभवी राजनेता को भारी बहुमत से अगले राष्ट्र प्रमुख के रूप में चुने जाने के एक दिन बाद रविवार को आसिफ अली जरदारी ने पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश काजी फ़ैज़ ईसा ने राष्ट्रपति भवन ऐवान-ए-सद्र में 68 वर्षीय ज़रदारी को शपथ दिलाई।
5. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने रविवार को दो नए सदस्यों को शामिल करके अपने मंत्रिमंडल का दूसरी बार विस्तार किया। प्रचंड ने वरिष्ठ मधेसी नेता और जनता समाजवादी पार्टी (जेएसपी) के अध्यक्ष उपेंद्र यादव को जनसंख्या और स्वास्थ्य मंत्री और जेएसपी के कोशोर शाह को वन मंत्री के रूप में शामिल किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री प्रचंड के नेतृत्व वाली मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की संख्या 22 तक पहुंच गयी है।
************************
🚣🚴🏇🏊 *खेल*
#मंत्री: श्री अनुराग सिंह ठाकुर
#बीसीसीआई अध्यक्ष:
रोजर बिन्नी
#हॉकी इंडिया अध्यक्ष:
दिलीप तिर्की
#भारतीय ओलंपिक संघ के 16वें अध्यक्ष: पी. टी. उषा
*************************
1. *महिला प्रीमियर लीग 2024*
17वां मैच
रविवार, 10 मार्च 2024
स्थान: दिल्ली, अरुण जेटली स्टेडियम
दिल्ली-राजधानियाँ-महिलाएँ
DCW181-5 (20)
बनाम
रॉयल-चैलेंजर्स-बैंगलोर-महिलाएं
आरसीबीडब्ल्यू 180-7 (20)
दिल्ली कैपिटल्स महिलाओं ने 1 रन से जीत दर्ज की
(बी) 18वाँ मैच
सोमवार, 11 मार्च 2024
गुजरात दिग्गज
बनाम
यूपी वारियर्स
आज शाम 7:30 बजे
2. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने एक और यादगार ‘इवनिंग इन पेरिस’ का आनंद लिया, पेरिस में पुरुष युगल फाइनल में चीनी ताइपे के ली झे-हुई और यांग पो-ह्वेन पर सीधे गेम में जीत के साथ दूसरी बार फ्रेंच ओपन बैडमिंटन का ताज जीता। रविवार को।
दुनिया की नंबर 1 भारतीय जोड़ी 2022 में खिताब जीतने से पहले 2019 में फ्रेंच ओपन में उपविजेता रही थी।
3. टोक्यो खेलों के पदक विजेता बजरंग पुनिया और रवि दहिया रविवार को राष्ट्रीय टीम के लिए चयन ट्रायल में अपने-अपने मुकाबले हारने के बाद पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन की दौड़ से बाहर हो गए।
पुनिया, जो डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध का एक प्रमुख चेहरा थे, को पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा सेमीफाइनल में रोहित कुमार के खिलाफ 1-9 से करारी हार का सामना करना पड़ा।
4. विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता भारत के मोहम्मद हुसामुद्दीन इटली के बस्टो अर्सिज़ियो में प्रथम विश्व ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर में पुरुषों के 57 किग्रा राउंड 32 मुकाबले में आयरलैंड के जूड गैलाघेर के खिलाफ 0-4 से हार गए।
“”””””””””””””””””””””””””””””””””””
*टीमें एवं कप्तान*
“”””””””””””””””””””””””””””””””””””
*चेन्नई सुपर किंग्स*
म स धोनी
*दिल्ली कैपिटल्स*
ऋषभ पंत
*कोलकाता नाइट राइडर्स*
श्रेयस अय्यर
*गुजरात टाइटंस*
शुबमन गिल
*लखनऊ सुपर जायंट्स*
केएल राहुल
*मुंबई इंडियंस*
हार्दिक पंड्या
*पंजाब किंग्स*
शिखर धवन
*राजस्थान रॉयल्स*
संजू सैमसन
*रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर*
फाफ डु प्लेसिस
*सनराइजर्स हैदराबाद*
पैट कमिंस.
“”””””””””””””””””””””””””””””””””””
*मलेशिया* = कुआलालंपुर
झंडा 🇲🇾
*आधिकारिक भाषा* : मलय
*सरकार*:
*प्रधानमंत्री*: अनवर इब्राहिम
*जनसंख्या* :
33,200,000 (2023 में)
*मुद्रा*
मलेशियाई रिंगगित (RM) (MYR)
*राष्ट्रीय पशु* : मलायन बाघ 🐅
“”””””””””””””””””””””””””””””
*भारत में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं।*
भारत की जनसंख्या:
142 करोड़ (2023)
*भारत के राष्ट्रपति* ,
श्रीमती द्रौपदी मुर्मू
*उपाध्यक्ष*
श्री जगदीप धनखड़
*प्रधानमंत्री*: श्री नरेंद्र मोदी
*अध्यक्ष लोकसभा* :
श्री ओम बिड़ला (भाजपा)
*राज्यसभा सीटें* : 245 (233 निर्वाचित + 12 नामांकित)
*लोकसभा*: 550 सदस्य (राज्यों 20 केंद्र शासित प्रदेशों में 530)
*मुख्य चुनाव आयुक्त:*
श्री राजीव कुमार
ⓝⓐⓥⓔⓔⓝ Ⓚⓤⓜⓐⓡ
🇮🇳 *भारत के बारे में तथ्य* 🇮🇳
======================
*पुडुचेरी*: क्षेत्र का मूल नाम, पुटुकेरी, तमिल शब्द पुतु (“नया”) और सेरी (“गांव”) से लिया गया है। फ्रांसीसियों ने इसे पांडिचेरी (अंग्रेजी: पांडिचेरी) बना दिया, जिसे तब तक कहा जाता रहा जब तक कि 2006 में इसका नाम आधिकारिक तौर पर पुडुचेरी में नहीं बदल दिया गया।
1674 में “ला कॉम्पैनी फ़्रैन्काइज़ डेस इंडेस ओरिएंटेल्स” (फ़्रेंच ईस्ट इंडिया कंपनी) के गवर्नर फ़्रांस्वा मार्टिन ने पांडिचेरी में एक व्यापारिक केंद्र स्थापित किया और यह चौकी अंततः भारत में प्रमुख फ्रांसीसी बस्ती बन गई।
======================
*😀आज का विचार😀*
======================
मुस्कुराहट एक शब्द नहीं, बल्कि एक खूबसूरत वाक्य है
एस-स्पीक
एम अधिक
मैं-इन
एल-कम
ई-ऊर्जा =======================
*दिन का मज़ाक* *
======================
*Frnd* : आज टीवी पर 30 फीट का सांप दिखाने वाले ही।
*चिंटू* : अच्छा
पर मैं नहीं देख पाऊंगा.
*मित्र* : क्यू
*चिंटू* : मेरा टीवी तो 21 इंच का है
======================
*😳क्यों❓❓❓*
======================
*डेंड्रफ क्यों होता है..?*
डैंड्रफ के कई कारण हो सकते हैं और हर व्यक्ति में अलग-अलग होते हैं, जबकि सबसे आम कारण होते हैं
चिड़चिड़ी और तैलीय त्वचा
साफ़ सफ़ाई न रखना और पर्याप्त शैंपू न करना, क्योंकि इससे त्वचा की कोशिकाएँ जमा हो जाती हैं और परतें और खुजली पैदा होती हैं
त्वचा पर रहने वाले एक प्रकार के यीस्ट के प्रति हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली की प्रतिक्रिया, जिसे मालासेज़िया ग्लोबोसा कहा जाता है
हार्मोनल समस्याएं शामिल हो सकती हैं क्योंकि रूसी युवा वयस्कों में यौवन के बाद सबसे अधिक पाई जाती है
बालों की देखभाल करने वाले उत्पादों के प्रति संवेदनशीलता (संपर्क जिल्द की सूजन)
अन्य त्वचा की स्थितियाँ, जैसे सोरायसिस और एक्जिमा
======================
*संस्कृत सीखें** 🙏🏻
======================
अकृतव्यं न कर्तव्यं प्राणैः कंठगतैरपि।
कर्तव्यमेव कर्तव्यं प्राणैः कण्ठगतैरपि ॥ –
अकर्तव्यं न कर्त्तव्यं प्रणैः कण्ठगतिरपि।
कर्त्तव्यमेव कर्त्तव्यं प्रणैः कण्ठगतिरपि ॥
*अर्थ* : जो काम करना उचित न हो उसे मृत्यु का कष्ट सहकर भी कभी नहीं करना चाहिए; और जो करना उचित है, वह करना ही चाहिए, भले ही इसके लिए किसी को मरना ही क्यों न पड़े।
*भावार्थ* : जो कार्य करता है, उसे प्राण कंठगत (मृत्यु संकट प्रकट होने की स्थिति) पर भी नहीं करना चाहिए। जो कर्तव्य है, उसे अपने प्राण की परवाह न करते हुए भी निजीकरण करना
छत: अलिन्द:
छत सुंदर है
======================
🤔 *यह कैसे काम करता है* ⁉ ======================
*चमड़े की क्रिकेट गेंद की तैयारी* : क्रिकेट गेंद एक कठोर, ठोस गेंद होती है जिसका उपयोग क्रिकेट खेलने के लिए किया जाता है। एक क्रिकेट गेंद गाय के चमड़े के 4 टुकड़ों से ढके कॉर्क से बनी होती है। इसे सीवन बनाने के लिए सिल दिया जाता है। सफेद गेंद को बहुत अधिक कोटिंग की आवश्यकता होती है, जो इसे लाल और गुलाबी गेंद की तुलना में भारी बनाती है।
दृश्यता के आधार पर ही सफेद गेंदें अस्तित्व में आईं। जब कोई मैच लंबे समय तक चलता था, तो लाल गेंद कम दिखाई देती थी, क्योंकि पीली फ्लडलाइट में यह थोड़ी भूरी हो जाती थी, जिसे पिच पर देखना मुश्किल होता था। जबकि, सफेद गेंद अधिक चमकदार होती है और अंधेरे में दिखाई देती है।
======================
💁🏻♂ *जीके टुडे*
======================
*गोल्डन गेट का शहर*: सैन फ्रांसिस्को (यू.एस.ए.)
*सात पहाड़ियों का शहर* : रोम (इटली)
*🤔वास्तव में जिनेवा कन्वेंशन क्या है❓*
======================
1864 और 1949 के बीच जिनेवा में संपन्न संधियों की एक श्रृंखला को संयुक्त रूप से जेनवा कन्वेंशन कहा जाता है और इसके निम्नलिखित उद्देश्य हैं:
घायल और बीमार सैनिकों और उनके कर्मियों के इलाज के लिए सभी प्रतिष्ठानों पर कब्जा करने और उन्हें नष्ट करने से छूट
सभी लड़ाकों का निष्पक्ष स्वागत एवं व्यवहार,
घायलों को सहायता प्रदान करने वाले नागरिकों की सुरक्षा, और
समझौते में शामिल व्यक्तियों और उपकरणों की पहचान करने के साधन के रूप में रेड क्रॉस प्रतीक की मान्यता।
दुनिया के सभी प्रमुख देश – जिनमें भारत और पाकिस्तान भी शामिल हैं – जिनेवा कन्वेंशन के हस्ताक्षरकर्ता हैं जो पकड़े गए सैनिकों और/या नागरिकों के साथ मानवीय व्यवहार की वकालत करते हैं। जबकि यह आम तौर पर घोषित युद्ध के समय होता है, और भारत और पाकिस्तान वर्तमान में युद्ध की स्थिति में नहीं हैं, भले ही तनाव अधिक हो, तीसरे जिनेवा कन्वेंशन में कहा गया है कि यह सशस्त्र संघर्ष के दौरान भी लागू होता है।
======================
**आज जन्म* 🐣💐
======================
कैप्टन अमरिन्दर सिंह (जन्म 11 मार्च 1942) एक भारतीय राजनीतिज्ञ, सैन्य इतिहासकार, पूर्व शाही और पूर्व अनुभवी, जिन्होंने पंजाब के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया। पटियाला से विधान सभा के पूर्व सदस्य, वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राज्य प्रभाग, पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी थे। वह पहले 2002 से 2007 तक पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में भी कार्य कर चुके हैंउनके पिता पटियाला रियासत के अंतिम महाराजा थे। उन्होंने 1963 से 1966 तक भारतीय सेना में भी काम किया है। 1980 में उन्होंने पहली बार लोकसभा में सीट जीती। फरवरी 2021 तक, सिंह पंजाब उर्दू अकादमी के अध्यक्ष के रूप में भी कार्यरत हैं।
कैप्टन सिंह ने 18 सितंबर 2021 को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया
आज आप जो पैसा बचाएंगे उसे आप बाद में खर्च कर सकते हैं।
======================
🙏🏻 *मुहावरे और वाक्यांश*
======================
एक पैसे की बचत एक पैसे की कमाई है
आज आप जो पैसा बचाएंगे उसे आप बाद में खर्च कर सकते हैं
======================
*विलोम**
क्षैतिज × लंबवत
*समानार्थी शब्द*
सामान्यतया आम तौर पर
=========================
🛕 *वैदिक ज्ञान*
(कृपया सूचित करें, यदि दी गई जानकारी वास्तविक तथ्यों से भिन्न है) =======================
एक युग चक्र, यह हिंदू ब्रह्मांड विज्ञान में एक चक्रीय युग (युग) है। प्रत्येक चक्र 4,320,000 वर्षों (12,000 दिव्य वर्ष) तक चलता है और चार युगों (विश्व युग) को दोहराता है:
कृत (सत्य) युग,
त्रेता युग,
द्वापर युग, और
एक मन्वंतर (मनु का युग) में 71 युग चक्र और एक कल्प (ब्रह्मा का दिन) में 1,000 युग चक्र होते हैं।
*अलसस्य कुतो विद्या अविद्यस्य कुतो धनम्।*
अधनस्य कुतो मित्रम्, अमित्रस्य कुतः सुखम् ||
कोई प्रयास नहीं
फिर, कोई ज्ञान नहीं
फिर, कोई पैसा नहीं
तो फिर, नहीं दोस्त
फिर, कोई खुशी नहीं 🙁
======================
🧬 *स्वास्थ्य देखभाल: घरेलू उपचार*🩺
( *नोट* : ये घरेलू टिप्स गांवों/प्राचीन परंपराओं में अपनाए जाते हैं, इसका उपयोग करना या न करना आपके ऊपर निर्भर करता है🙏🏻) ====================== =
*मधुमेह*: *बिल्व की पत्तियां* किसी के शरीर में रक्त शर्करा के स्तर को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए जानी जाती हैं। कुचले हुए बिल्व के पत्तों का रस जुलाब से भरपूर होता है, जो शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक इंसुलिन का उत्पादन करने में मदद करता है।
दस्त: यह क्रोनिक डायरिया और अल्सरेटिव कोलाइटिस में सबसे प्रभावी है।
मधुमेह एक दीर्घकालिक बीमारी है जिसमें आपके रक्त शर्करा का स्तर असामान्य रूप से बढ़ जाता है, जो आपके शरीर के विभिन्न अंगों को प्रभावित करता है। इंसुलिन का अपर्याप्त उत्पादन मधुमेह का मुख्य कारण है।
======================
*सम्मान*
*CH Nαʋҽҽɳ Kυɱαɾ..*.✒️
÷÷÷÷÷÷ *समापथ*÷÷÷÷÷÷÷
*🙏 *कृपया इसे साझा करें*
[11/03, 10:18 am] +91 87075 65377: *सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- अवध ओझा लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं, अवधनामा के प्रस्तोता,मशहूर इतिहासकार हैं अवध ओझा ,चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा गर्म हैं ,अवध ओझा सर कैसरगंज से चुनाव लड़ सकते हैं , बीजेपी बृजभूषण शरण सिंह की जगह दे सकती है टिकट,बीजेपी बृजभूषण का टिकट काटकर दे सकती है ,बीजेपी ओझा सर को चुनाव मैदान में उतार सकती है ,अवध ओझा मूल रूप से गोंडा से रहने वाले हैं,ओझा सर के करीबी दावा कर रहे हैं वो प्रयागराज से चुनाव लडेंगे ,इंटरव्यू में ओझा सर ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी ,भारत समाचार को दिए गए इंटरव्यू में चुनाव की इच्छा जताई थी , ओझा सर ने कहा था की 2024 का चुनाव लड़ना चाहते हैं
➡लखनऊ – MLC प्रत्याशियों के नामांकन का अंतिम दिन आज, भाजपा,सपा आज कराएगी प्रत्याशियों का नामांकन,बीजेपी ने 7 एमएलसी प्रत्याशी किए हैं घोषित , 3 एमएलसी सीटे बीजेपी ने सहयोगी दलों को दी, अपना दल एस से आशीष पटेल का प्रत्याशी बनना तय, रालोद से योगेश चौधरी का नाम पहले से घोषित , बीजेपी ने एसबीएसपी को भी दी है एक सीट.
➡लखनऊ- आंदोलन में सस्पेंड बिजली कर्मी जल्द होंगे बहाल, संघर्ष समिति ने ऊर्जा मंत्री से मुलाकात कर उठाई मांग,ऊर्जा मंत्री ने पावर कारपोरेशन के चेयरमैन को दिए निर्देश ,संघर्ष समिति की जल्द चेयरमैन के साथ होगी बैठक, ठक में कर्मचारियों के बहाल का उठाएंगे मुद्दा.
➡लखनऊ- गैस सिलेंडर ब्लास्ट मामले से जुड़ी खबर, घटना में घायल 19 वर्षीय ईशा की हुई मौत, चार लोगों का ट्रामा सेंटर में चल रहा था इलाज, अब तक घटना में मरने वालों की संख्या 6 हुई, तीन लोगों का अभी भी ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज, थाना काकोरी क्षेत्र में हुआ था गैस सिलेंडर ब्लास्ट.
➡लखनऊ- चुनाव में पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर रही भाजपा, उत्तर प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी की होगी बड़ी रैलियां, बीजेपी में काशी में बड़ा रोड शो की तैयारी कर रही, अमित शाह और रराजनाथ सिंह बनाएंगे चुनावी माहौल, सीएम योगी हर लोकसभा क्षेत्र में करेंगे चुनावी रैलियां, राजस्थान, एमपी,उत्तराखंड के सीएम भी करेंगे जनसभाएं.
➡लखनऊ- केंद्रीय मंत्री की फोटो से छेड़छाड़ का मामला,कांग्रेस के नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज ,साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई गई FIR ,संज्ञान लेने के बाद डिलीट कराई गई पोस्ट ,महिला केंद्रीय मंत्री की तस्वीर एक्स पर किया पोस्ट,साइबर क्राइम थाने के दारोगा की तहरीर पर FIR ,कांग्रेस नेता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है ,पुलिस ने मामले में एक्स से जानकारी मांगी है ,डॉ. अरुणेश यादव के एक्स अकाउंट से की गई पोस्ट, महिला केंद्रीय मंत्री की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट की गई थी.
➡लखनऊ- उन्नाव-लखनऊ हाईवे पर लगा भीषण जाम ,उन्नाव-लखनऊ हाईवे पर 5 किमी लंबा जाम लगा , उन्नाव-लखनऊ हाईवे पर हजारों गाड़ियां जाम में फंसी
मऊ – डॉक्टर की लापरवाही से इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने क्लिनिक पर किया हंगामा,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,दो बेड लगाकर महिला का किया जा रहा था इलाज ,शिफा क्लिनिक के नाम से चल रहा था क्लिनिक,किराए के मकान में चल रहा था क्लिनिक , कोतवाली थाना क्षेत्र पर स्थित है शिफा क्लिनिक
➡हापुड़ – सिपाही ने गोली मारकर की आत्महत्या,छुट्टी पर अपने घर आया था सिपाही जोनी बाना ,सिपाही ने सिर में गोली मारकर की आत्महत्या ,मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन में तैनात का सिपाही ,पुलिस मामले की जांच में जुटी, थाना हाफिजपुर के गांव चितौली का मामला.
➡बहराइच- सरिया चोरी के आरोप में दो मशहूर युवक गिरफ्तार ,इंस्टाग्राम में लाखों फॉलोअर्स वाले युवक गिरफ्तार ,बहराइच के सूफियान और फरहान गिरफ्तार ,उनके पास से 45 क्विंटल सरिया हुई बरामद , गैंग के 2 अन्य सदस्य कमलेश,बबलू फरार, सरकारी निर्माण कार्यों से सरिया चोरी हो रही थी,काफी वक्त से सरिया चोरी की शिकायतें मिल रही थी , दोनों इंस्टाग्राम में लाखों फॉलोअर्स के साथ मशहूर हैं
➡मेरठ – चौधरी विजेन्द्र सिंह ने लोकदल से दिया इस्तीफा,बिजनौर लोकसभा से बसपा के टिकट पर दावा ,बिजनौर रालोद के खाते में जाने से बदले समीकरण ,पिछली बार बसपा से मलूक नागर इस सीट पर जीते ,मलूक नागर की दावेदारी पर विजेन्द्र सिंह की सेंध
➡बरेली – मौलाना तौकीर रज़ा हुए भूमिगत , दो बार समन तामील कराने गई पुलिस बैरंग लौटी ,आज 11 मार्च को कोर्ट में पेश होना है तौकीर रज़ा को ,2010 दंगे के मास्टरमाइंड तौकीर को नही ढूंढ पा रही पुलिस , कोर्ट ने स्वत संज्ञान लेते हुए जारी किया समन,2010 में तौकीर रजा के भाषण के बाद हुआ था दंगा ,तौकीर के खिलाफ अन्य मामलों में जारी हो चुके एनबीडब्ल्यू , सूत्रों के अनुसार दिल्ली में तौकीर रजा के होने से सूचना , हाईकोर्ट की शरण मे जाने की कर रहा है तैयारी.
➡मेरठ – बीजेपी के लोकसभा टिकट पर दिग्गजों की चुनावी दौड़, MP राजेन्द्र अग्रवाल चौथी बार मांग रहे हैं चुनावी टिकट, केन्द्रीय मंत्री की पीयूष गोयल का नाम प्रमुख चर्चा में है, रामायण फेम अरूण गोविल के प्रत्याशी होने की है चर्चा, व्यापारी नेता विनीत शारदा भी मेरठ से ठोंक रहे दावा,पिछली बार टिकट न मिलने पर रूठे थे विनीत शारदा ,कैंट MLA अमित अग्रवाल भी टिकटार्थियों की रेस में ,हापुड़ से विकास अग्रवाल, कुमार विश्वास का नाम भी है,छेड़छाड़ के आरोपी रहे संजीव सिक्का भी टिकट दौड़ में , मेरठ-हापुड़ लोकसभा में हापुड़ सदर विधानसभा भी है
➡संतकबीरनगर- SBSP की प्रदेश महासचिव की हत्या का मामला,जमीनी विवाद में घर में घुसकर की गई थी हत्या ,घटना को लेकर एक्शन में IG आरके भारद्वाज ,कोतवाल बिजेंद्र पटेल का बस्ती रेंज ऑफिस ट्रांसफर,CO और पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच होगी- IG ,पूरे घटना की जांच एडिशनल एसपी बस्ती करेंगे- IG , भूमि विवाद की जांच के लिए SIT का गठन- IG
➡लखीमपुर – रिचार्ज के बाद भी पैसा नगद लेने पर मारपीट, टोलकर्मी, वाहन सवारों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल, फास्टटैग से पैसा कटा, नगद भी मांगे जाने का था आरोप, लेन इंचार्ज ने 3 नामजद, 6 अज्ञात पर केस दर्ज कराया, मैगलगंज पुलिस ने तहरीर पर दर्ज किया केस.
➡आगरा- ग्वालियर हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, सड़क पार करते समय मासूम को ट्रक ने रौंदा, 7 साल के मासूम की हुई मौके पर मौत, क्षेत्रीय लोगों ने ट्रक समेत कई गाड़ियों में की तोड़फोड़, सूचना पर पहुंची थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , थाना सदर क्षेत्र के सेवला रोड की घटना .
➡आगरा – ग्वालियर हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा,सड़क पार करते समय मासूम को ट्रक ने रौंदा ,7 साल के मासूम की हुई मौके पर मौत ,क्षेत्रीय लोगों ने ट्रक समेत कई गाड़ियों में की तोड़फोड़ ,सूचना पर पहुंची थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , थाना सदर क्षेत्र के सेवला रोड की घटना .
➡जालौन- नहर में उतराता मिला युवक का शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,कदौरा में बाइक से कुरारा से आया था युवक , जालौन के कदौरा थाना क्षेत्र का मामला
➡दिल्ली – पड़ोसियों ने पिता-पुत्र पर बोला जानलेवा हमला, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, इलाज के दौरान दोनों घायलों ने तोड़ा दम, मृतक और पड़ोसियों के बीच झगड़े की बात सामने आई , मृतक जय भगवान पर कई मामलों में चल रहा था केस, दिल्ली के कुम्हार चौक चिराग इलाके का है पूरा मामला.
➡दिल्ली- प्रधानमंत्री की शैक्षणिक योग्यता पर टिप्पणी का मामला,आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह के मामले में सुनवाई आज ,संजय सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई , संजय सिंह ने गुजरात HC के आदेश को दी है चुनौती
➡देहरादून- उत्तराखंड में धामी कैबिनेट बैठक आज , सीएम धामी की अध्यक्षता में होगी बैठक, महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है ,आज 11.30 बजे सचिवालय में होगी बैठक , आदर्श आचार सहिता लगने से पहले कैबिनेट ,केन्द्रीय कर्मचारियों के डीए बढ़ाए का मामला ,डीए बढ़ाए जाने को लेकर हो सकता है विचार ,चारधाम यात्रा तैयारी पर भी विचार हो सकता है , सर्विस सेक्टर पॉलिसी,कई निर्णय लिए जा सकते हैं
➡पटना- 14 या 15 मार्च को हो सकता है बिहार मंत्रिमंडल विस्तार,सीएम नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है-सूत्र ,JDU के मंत्रियों को दोहराया जा सकता है-सूत्र , 14 मार्च को शाम 4 बजे कैबिनेट विस्तार की संभावना-सूत्र

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*