मोतिहारी06जुलाई24*पटना समेत इन 11 जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, आईएमडी का येलो अलर्ट जारी*
*खबरें विस्तार से,*
*मोतिहारी/बिहार* _मॉनसून की बारिश का सिलसिला जारी है। लगभग सभी जिलों में मॉनसून सक्रिय हो गया है। पटना सहित प्रदेश में शनिवार को भी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने उत्तर बिहार, दक्षिण-मध्य एवं दक्षिण-पूर्व भागों के जिलों के एक या दो स्थानों पर गरज व चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को प्रदेश में ठनका की चपेट में आने से 19 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 झुलस गए।इसके अलावा 11 जिलों में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है। इससे पहले शुक्रवार को पटना सहित पूरे प्रदेश में हल्की से मध्य स्तर की बारिश हुई। इससे राजधानी के साथ 30 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। प्रदेश का सबसे गर्म जिला 34.7 डिग्री सेल्सियस के साथ बेगूसराय रहा। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में 11 जुलाई तक बारिश होगी। हालांकि 7 और 8 जुलाई को राज्य के दक्षिण-पश्चिम भाग के जिलों में बारिश के आसार कम हैं। पटना में 43.9, समस्तीपुर में 25.2, भोजपुर में 13.5, औरंगाबाद में 15.8, गया में 48.9, नव
More Stories
हरियाणा 07जुलाई25*में 2 युवकों को गोलियों से भूना:* एक की मौत,
मध्य प्रदेश 07जुलाई25*पुलिस में चौंकाने वाला मामला सामने आया है
*संभल07जुलाई25*आजकल की महिलाएं इतनी स्वार्थी हो गई है कि अपने बच्चों तक को नहीं बक्श रही है