मोतिहारी06जुलाई24*पटना समेत इन 11 जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, आईएमडी का येलो अलर्ट जारी*
*खबरें विस्तार से,*
*मोतिहारी/बिहार* _मॉनसून की बारिश का सिलसिला जारी है। लगभग सभी जिलों में मॉनसून सक्रिय हो गया है। पटना सहित प्रदेश में शनिवार को भी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने उत्तर बिहार, दक्षिण-मध्य एवं दक्षिण-पूर्व भागों के जिलों के एक या दो स्थानों पर गरज व चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को प्रदेश में ठनका की चपेट में आने से 19 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 झुलस गए।इसके अलावा 11 जिलों में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है। इससे पहले शुक्रवार को पटना सहित पूरे प्रदेश में हल्की से मध्य स्तर की बारिश हुई। इससे राजधानी के साथ 30 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। प्रदेश का सबसे गर्म जिला 34.7 डिग्री सेल्सियस के साथ बेगूसराय रहा। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में 11 जुलाई तक बारिश होगी। हालांकि 7 और 8 जुलाई को राज्य के दक्षिण-पश्चिम भाग के जिलों में बारिश के आसार कम हैं। पटना में 43.9, समस्तीपुर में 25.2, भोजपुर में 13.5, औरंगाबाद में 15.8, गया में 48.9, नव

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें