मोतिहारी बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता 8 मई 2025, गुरुवार।
मोतिहारी बिहार 08 मई 25* “थैंक्यू मोदी जी” फॉर “ऑपरेशन सिंदूर”, पूरे देश में खुशी की लहर*
*बिहार में सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने आतंकवादियों के खिलाफ संघर्ष करते भारतीय सैनिकों का तस्वीर बनाकर लिखा हैं “थैंक्यू मोदी जी” फॉर “ऑपरेशन सिंदूर”*
*बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पिपल पत्तों में कलाकृति उकेर पीएम को दी अनोखी बधाई*
मोतीहारी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेनाओं द्वारा मंगलवार की मध्यरात्रि में आतंकवाद के खिलाफ “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत निर्णायक और योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की गई, गुरुवार की सुबह लोगों को टेलीविजन और शोशल मिडिया पर इसकी जानकारी मिलते ही पूरे देशभर में खुशी की लहर दौड़ गई। एक ओर लोग एक दूसरे से गले मिलकर, तो कही पटाखे बजाकर तो कही मिठाईयां खिलाकर खुशी का इजहार करने लगे। तो दूसरी ओर बिहार में देश चर्चित अंतरराष्ट्रीय रेत कलाकार मधुरेंद्र ने अपनी अनोखी कलाकृति के माध्यम से दुनियां के सबसे छोटी तीन सेमी वाली पीपल के हरे पत्तियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ आतंकवादियों के खिलाफ संघर्ष करते हुए भारतीय सैनिकों की कलाकृति बनाकर लिखा हैं “थैंक्यू मोदी जी” फॉर “ऑपरेशन सिंदूर”। यह कलाकृति सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी पांच घंटों के कठिन परिश्रम के बाद तैयार की है। निश्चित रूप से मधुरेंद्र की यह कलाकृति जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के हाथों शहीद हुए देश के बेटी बहनों के उजड़े हुए मंगलसूत्र और मांग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “ऑपरेशन सिंदूर” रख कर पूरे भारतवासियों के लिए गर्व भरा संदेश है।
वही सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने मीडिया को बताया कि “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि भारत अब किसी भी आतंकी हमले को सहन नहीं करेगा और हर हमले का जवाब दुगुनी ताकत से देगा। अब समय आ गया है, राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर समस्त देशवासी एकजुट होकर एक स्वर में राष्ट्रहित में सरकार का समर्थन करें। सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के इस दृढ़ और साहसी नेतृत्व के लिए बधाई दी है।
बता दे कि पहलगाम में हुए उस कायराना हमले का, जिसमें हमारी बहनों और माताओं के सिंदूर को उजाड़ने का कुत्सित प्रयास किया गया था, ठोस और निर्णायक जवाब जरूर देंगे। आज पूरा देश देख रहा है कि किस प्रकार आतंक के बड़े अड्डों को ध्वस्त कर आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने की दिशा में सकारात्मक कदम बढ़ाया गया हैं।
गौरतलब हो कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देशहित में लिए गए अहम निर्णयों को अक्सर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र अपनी बेमिसाल कलाकृति के जरिए लोगों को जागरुक करने और सकारात्मक संदेश देने में जुट जाते हैं।
मौके उपस्थित राजनैतिक हस्तियों, शिक्षाविदों, बुद्धिजीवियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों समेत सभी आमलोगों ने भी मधुरेंद्र की कलाकृती की सराहना करते भी प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय सैनिकों को सलामी देकर हौसला अफजाई किया।
More Stories
नई दिल्ली08मई25* खास खबर भारतीय सेना ने दबोच ली दो पाकिस्तानी पायलट्स की गर्दन
जयपुर08मई25*मॉक ड्रिल की पूर्व तैयारी हेतु एन सी सी विद्यार्थियों द्वारा दिया गया मार्गदर्शन
देवरिया08मई2025*महेंद्र यादव जी के वहां मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए।