मैनपुरी 24अप्रैल25 मे संगीता नाम 13 साल मे भी पति की न हो पाई…
की धर्मपत्नि ने प्रेमी सुरजीत की चाहत मे अपने माथे का सिंदूर खुद ही मिटा लिया। संगीता ने पति कमलेश को चाय मे जहर पिला दिया। रात मे हालत बिगड़ी तो कमलेश ने अपने बेटे को बताया की तेरी मम्मी ने मुझे जहर खिला दिया है। आनन फानन मे कमलेश को डॉक्टर को दिखाया गया.. जहाँ उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे जहर से मौत की पुष्टि के बाद संगीता व सुरजीत पर FIR हो गई है।
13 साल मे भी पति की न हो पाई…
कमलेश व संगीता की शादी 13 वर्ष पहले हुई थी। मगर वह अपने प्रेमी सुरजीत से मिलती रही। अवैध सम्बन्ध व साजिश का यह अंजाम निकला की एक बेकसूर पति अपनी धर्मपत्नी की अय्याशी की भेट चढ़ गया।
#HusbandMurdar #CrimeWatch
More Stories
पूर्णिया बिहार 24 अप्रैल 25* भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का पूर्णिया में एक दिवसीय कार्यक्रम
पूर्णिया बिहार 24 अप्रैल 25 हिंदुओं पर किए गए आतंकी हमला का विरोध जताया
पूर्णिया बिहार 24 अप्रैल 25* छातापुर विधानसभा क्षेत्र में वीआईपी पार्टी का जनसंपर्क अभियान