September 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मेरठ8सितम्बर25*बड़े खतरनाक लोग है- उधार की शराब नही मिली तो ठेका ही फूंक दिया-

मेरठ8सितम्बर25*बड़े खतरनाक लोग है- उधार की शराब नही मिली तो ठेका ही फूंक दिया-

मेरठ8सितम्बर25*बड़े खतरनाक लोग है- उधार की शराब नही मिली तो ठेका ही फूंक दिया-

यूपी के मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र में स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके में एक होमगार्ड ने आग लगा दी।आरोप है कि होमगार्ड ने उधार शराब मांगी, लेकिन सेल्समैन ने देने से मना कर दिया। इसी बात से नाराज़ होकर नकाबपोश होमगार्ड पेट्रोल छिड़ककर ठेके में आग लगाता हुआ CCTV कैमरे में कैद हो गया।

सेल्समैन की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी डायल 112 पर तैनात है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Taza Khabar