October 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मेरठ25अक्टूबर25*प्रशासन के बुलडोजर एक्शन से पहले कारोबारी अपनी दुकानों के सामने बैठकर फूट-फूटकर रोने लगे

मेरठ25अक्टूबर25*प्रशासन के बुलडोजर एक्शन से पहले कारोबारी अपनी दुकानों के सामने बैठकर फूट-फूटकर रोने लगे

मेरठ25अक्टूबर25*प्रशासन के बुलडोजर एक्शन से पहले कारोबारी अपनी दुकानों के सामने बैठकर फूट-फूटकर रोने लगे

फहीम अख्तर की रिपोर्ट यूपीआजतक

मेरठ*शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्किट में बने 35 साल पुराने अवैध कांप्लेक्स में बनीं 22 दुकानों को तोड़ने का काम हुआ शुरू। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शुरू हुआ एक्शन। प्रशासन के बुलडोजर एक्शन से पहले कारोबारी अपनी दुकानों के सामने बैठकर फूट-फूटकर रोने लगे। उन्होंने कहा कि अब उनका क्या होगा, कहां जाएंगे और किस तरह से अपना गुजारा करेंगे। भारी फोर्स के साथ PAC और ATS के ड्रोन से निगरानी।

मेरठ: 6 माह पूर्व तक कितने धरने प्रदर्शन किए व्यापारियों संगठन ने कितना संघर्ष किया व्यापारियों नेजगह-जगह जाकर मदद मांगी आसविकास अधिकारियों के आगे हाथ गिरगाड़ए मगर पिछले 40 साल से काबिज व्यापारियों की आज जीते जी मौत हो गई और देखते ही देखते उनकी दुकानों को अतिक्रमण के रूप में बदल दिया गया …क्या गलती थी इन व्यापारियों की जिन्हें उनकी सजा मिली क्या संविधान में ऐसा कोई नियम नहीं बना जिससे इन्हें राहत मिल पाती बहुत बड़ी विडंबना है हमारे देश की हमारा देश डिजिटल तो हो गया पर औपचारिक तौर से पर संवैधानिक तौर से नहीं

जीतू सिंह नागपाल
जिला अध्यक्ष
मेरठ व्यापार मंडल,मेरठ
9557955555

Taza Khabar