मेरठ19मार्च25*आखिरकार जेल भेज दिए गए भरोसे के क़ातिल
मेरठ मे पति सौरभ कुमार राजपूत की निर्मम हत्या करने वाली धर्मपत्नी मुस्कान रस्तोगी व बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला उर्फ मोहित को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
*सोते हुए मुस्कान ने ही पति के सीने पर चाकू से किया था पहला वार..* फिर लाश के किए 15 टुकड़े… फिर प्रेमी संग 12 दिन तक मनाली व शिमला मे एन्जॉय किया मर्डर का जश्न
UP के मेरठ मे सौरभ कुमार राजपूत की निर्मम हत्या के मामले मे चौकाने वाला खुलासा हुआ है। धर्मपत्नी मुस्कान रस्तोगी व बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला उर्फ मोहित ने मिलकर दिल दहला देने वाला मर्डर किया।
*सोते हुए चाकू मारा..*
बेडरूम में सोते वक्त पति के सीने में मुस्कान ने ही पहला चाकू मारा। मौत के बाद लाश को बाथरूम में ले गए। जहां साहिल व मुस्कान ने ने हाथ-पैर समेत शरीर के 15 टुकड़े किए। लाश ठिकाने लगाने के लिए प्लास्टिक के ड्रम में टुकड़े डाले। फिर उसमें सीमेंट का घोल भर दिया।इसके बाद इन टुकड़ो को नीले रंग के एक ड्रम मे डालकर सीमेंट व रेत का मिश्रण डालकर जाम कर दिया गया।
*पति के फेसबुक से डाली मनाली की फोटो…*
शातिर माइंड मुस्कान ने अपने पति के फेसबुक अकॉउंट से मनाली की लोकेशन के फोटो डाले। ताकि यह लगे की सौरभ मनाली मे है। 15 दिन तक वह इंस्टाग्राम व FB पर वीडियो-फोटो अपलोड करती रही, ताकि लोग यही समझते रहें कि वह लोग घूम रहे हैं। खुद स्वीकार किया की वे दोनों मर्डर का जश्न एन्जॉय करने हिल्स पर चले गए थे।
*कैसे खुला केस…*
18 मार्च को सौरभ का छोटा भाई राहुल अपने भाई के ब्रह्मपुरी स्थित घर पर पहुंचा। यहां उसने घर मे मुस्कान के साथ साहिल को पाया। मुस्कान ने बताया की यह लड़का उसका मकान मालिक है। राहुल को समझते हुए देर न लगी… उसने अपने भाई के बारे मे पूछा तो वह शिमला व मनाली की कहानी सुनाने लगी? रूम से ब्लड की स्मेल आई.. उसका शक पुख्ता हो चुका था.. उसने पुलिस बुलाई. .. मुस्कान व साहिल को पकड़ा गया तो इन दोनों ने यह राज खोल दिया।
More Stories
कानपुर नगर19मार्च25*पहले बिजली गुल कराई और फ़िर गोली चलाकर हुआ था फरार*
लखनऊ19मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात्रि 11 बजे की देश और राज्यों से बड़ी खबरें
हरदोई19मार्च25*ऑपरेशन मुस्कान, के तहत गुमशुदा 03 वर्षीय बालक सकुशल बरामद।