January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मेरठ13जनवरी26*मेरठ सरधना के कपसाढ़ का मामला हुआ शांत, 48 घंटे में हत्या का खुलासा

मेरठ13जनवरी26*मेरठ सरधना के कपसाढ़ का मामला हुआ शांत, 48 घंटे में हत्या का खुलासा

मेरठ13जनवरी26*मेरठ सरधना के कपसाढ़ का मामला हुआ शांत, 48 घंटे में हत्या का खुलासा

मेरठ *मेरठ सरधना के कपसाढ़ का मामला हुआ शांत : मेरठ एसएसपी विपिन टाटा जी ने 48 घंटे में हत्या का खुलासा कर और आरोपी को जेल भेजने का काम करा जो की बहुत सहारनिया है

कपसाड कांड की पीड़िता दलित युवती रूबी को आज पुलिस प्रशासन ने आशा ज्योति केंद्र से उसके परिजनों की सुपुर्दगी में उसके घर भेज दिया इस दौरान आशा ज्योति केंद्र पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
पुलिस भीड़ से बचाते हुए रूबी को उसके घर लेकर गई साथ में उसका भाई नरसी और घर के अन्य लोग भी थे वहीं पुलिस ने रूबी के घर के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं ताकि किसी भी प्रकार की गतिविधि की तुरंत जानकारी मिल सके।

जीतू सिंह नागपाल
जिला अध्यक्ष
मेरठ व्यापार मंडल
9557955555

Taza Khabar