मेरठ13जनवरी* हम सबको एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए ये ही हमारी परम्परा है – डा राजीव गुप्ता पुट्ठी
भारतीय वैश्य परिवार महासंघ पंजी के द्वारा समाजसेवियों ओर शिक्षाविदों के सम्मान की श्रृखला में मुजफ्फरनगर निवासी शिक्षाविद् अमित सिंघल को बड़ौत नगर कार्यालय पर वैश्य समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया
समिति के पदाधिकारियों ने अमित सिघल को पटका पहनाकर सम्मान पत्र देते हुए सम्मानित किया ।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी डा राजीव गुप्ता पुट्ठी ने कहा कि सम्मान की परम्परा हमारी संस्कृति का हिस्सा है, जो हम सबको एक दूसरे का करना चाहिए।
इस अवसर पर अमित सिंघल ने सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राममोहन गुप्ता, प्रदेश मन्त्री सन्दीप गर्ग टीटू प्रधान, प्रदेश मन्त्री नितिन गुप्ता, प्रदेश आईटी सेल प्रभारी सचिन गुप्ता, मंडल अध्यक्ष मुदित जैन, युवा नगर अध्यक्ष दीपांशु गुप्ता, युवा सलाहकार लक्ष्मीकांत गोयल आदि उपस्थित रहे

More Stories
बाँदा28अक्टूबर25*खाद के लिए मची हाहाकार हजारों की तादाद में पहुंच रहे किसान
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
कानपुर देहात28अक्टूबर25*जनसुनवाई में एसपी व एएसपी ने फरियादियों की फरियाद सुन दिए निस्तारण के निर्देश।