*मेरठ 20अप्रैल25मुझे मेरी पत्नी से बचाओ,अपने बॉयफ्रेंडों से मेरी हत्या करवाना चाहती है,नीले ड्रम में भरने की..
मेरठ।कातिल पत्नियों के एक के बाद एक मामलों ने मेरठ में पुरुषों के होश उड़ा दिए हैं।नया मामला तो और भी चौंकाने वाला है,यहां एक पति ने अपनी पत्नी के बॉयफ्रेंडों से परेशान होकर एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है।पीड़ित पति ने शिकायत में बताया है कि उसकी पत्नी के कई बॉयफ्रेंड हैं। पत्नी को नशे की लत है और वह अवैध पिस्टल रखती है,वह कातिल मुस्कान की तरह कभी भी मर्डर करवा सकती है। बता दें कि मेरठ में एक प्रकाशन कंपनी में गौरव शर्मा मैनेजर हैं। गौरव ने अपनी पत्नी रितांशी शर्मा उर्फ रीतू के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक बेहद गंभीर और सनसनीखेज शिकायत पत्र सौंपा है।
भावनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले गौरव शर्मा ने बताया कि उसका विवाह वर्ष 2012 में जागृति विहार के ब्रह्मप्रकाश शर्मा की बेटी रितांशी से बिना दान-दहेज के हुआ था।शादी के बाद महिला एक साल तक संयुक्त परिवार में रही,उस दौरान उसका व्यवहार संतुलित नहीं था। वह गाली-गलौज, मारपीट और बिना बताए घर से चली जाती थी, परिवार में झगड़ा रहने लगा, जिसके चलते गौरव उसको ले
More Stories
बिहारीगढ़6जुलाई25*दोपहर में दून हाईवे पर मोहण्ड के जंगल में छुट्टी के दिन जाम लगने से राहगीर परेशान…*
लखनऊ6जुलाई25*राजधानी लखनऊ में फर्जी NSG कमांडो को किया गया गिरफ़्तार!!
जालौन6जुलाई25*कलेक्टरो ने जीता 20 करोड़ का ईनाम !!*