October 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

*मेरठ 14आपरै25में जीत के जश्न में मेडिकल छात्र की मौतः IPL में हैदराबाद की जीत पर नाबालिग ने फायर किया... घटना के बाद डरकर बेहोश....*

*मेरठ 14आपरै25में जीत के जश्न में मेडिकल छात्र की मौतः IPL में हैदराबाद की जीत पर नाबालिग ने फायर किया… घटना के बाद डरकर बेहोश….*

 

*मेरठ 14आपरै25में जीत के जश्न में मेडिकल छात्र की मौतः IPL में हैदराबाद की जीत पर नाबालिग ने फायर किया… घटना के बाद डरकर बेहोश….*

*मेरठ* में आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की जीत पर 13 साल के एक छात्र ने खुशी में दादा की लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी। गोली पास में बैठकर मैच देख रहे मेडिकल छात्र के सिर के आर-पार हो गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी। आरोपी छात्र डर के मारे बेहोश हो गया। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। छात्र को होश आने पर पुलिस थाने ले गई। उससे पूछताछ कर रही है। घटना परीक्षितगढ़ थाने के खजूरी गांव की है।

Taza Khabar