*मेरठ 14आपरै25में जीत के जश्न में मेडिकल छात्र की मौतः IPL में हैदराबाद की जीत पर नाबालिग ने फायर किया… घटना के बाद डरकर बेहोश….*
*मेरठ* में आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की जीत पर 13 साल के एक छात्र ने खुशी में दादा की लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी। गोली पास में बैठकर मैच देख रहे मेडिकल छात्र के सिर के आर-पार हो गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी। आरोपी छात्र डर के मारे बेहोश हो गया। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। छात्र को होश आने पर पुलिस थाने ले गई। उससे पूछताछ कर रही है। घटना परीक्षितगढ़ थाने के खजूरी गांव की है।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।