August 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मुम्बई9जुलाई25*अब 'सिंदूर' फ्लाईओवर के नाम से जाना जाएगा मुंबई का 150 साल पुराना ब्रिज,

मुम्बई9जुलाई25*अब ‘सिंदूर’ फ्लाईओवर के नाम से जाना जाएगा मुंबई का 150 साल पुराना ब्रिज,

मुम्बई9जुलाई25*अब ‘सिंदूर’ फ्लाईओवर के नाम से जाना जाएगा मुंबई का 150 साल पुराना ब्रिज, 10 जुलाई को होगा उद्घाटन_*

मुंबई: दक्षिण मुंबई में पुनर्निर्मित ‘कर्नाक’ फ्लाईओवर, ‘सिंदूर’ फ्लाईओवर के नाम से जाना जाएगा. मुंबई नगर निगम ने बदल दिया है. निगम प्रशासन ने कहा कि कर्नाक फ्लाईओवर को दिया गया ‘सिंदूर’ नाम भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ किए गए सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से प्रेरित है. नगर निगम प्रशासन ने बताया कि इस पुल का उद्घाटन गुरुवार, 10 जुलाई को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस करेंगे.
कर्नाक फ्लाईओवर किसके नाम पर था: यह पुल दक्षिण मुंबई के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों को जोड़ता है. पूर्व और पश्चिम को जोड़ने वाले इस पुल को पहले कर्नाक ब्रिज के नाम से जाना जाता था. इस पुल का नाम 1839 से 1841 तक मुंबई प्रांत के तत्कालीन गवर्नर जेम्स रिवेट कर्नाक के नाम पर रखा गया था. अब इस पुल का नाम भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर ‘सिंदूर ब्रिज’ रखा गया है.
समय पर पूरा हुआ पुल का निर्माण: सिंदूर फ्लाईओवर, मस्जिद बंदर रेलवे स्टेशन के पास स्थित है. यह पी. डिमेलो रोड को जोड़ता है. अब इस पुल पर दोनों तरफ से यातायात संभव होगा.