मुम्बई29नवम्बर24*92 करोड़ ,इस बार भारत में सबसे ज्यादा टैक्स किस अभिनेता ने भरा है।
हर साल टैक्स भरने वाले बहुत से लोगों को सम्मानित भी किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बार भारत में सबसे ज्यादा टैक्स किस अभिनेता ने भरा है।
92 करोड़ का सबसे अधिक टैक्स भरा गया अभिनेता शाहरुख खान भारत में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले सेलेब्रिटी बन गए हैं. उन्होंने 92 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया है.
फॉर्च्यून इंडिया ने बुधवार को वित्त वर्ष 2023-24 में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले इंडियन सेलेब्स की लिस्ट जारी की है. किंग खान के बाद इस लिस्ट में तमिल सुपरस्टार थलापति विजय हैं. उन्होंने 80 करोड़ रुपये टैक्स जमा किया है.

More Stories
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..
कोतवाली 19 जनवरी 26 * नगला प्रेमी में 4 लोगो के मर्डर से मचा हड़कम। ..
कानपुर 19 जनवरी 26 * मोबाइल मिलते ही लोगों के खिल उठे चेहरे। …