मुम्बई27नवंबर*रामदेव को मुंबई में पांव रखना होगा मुश्किल। डेमोक्रॅटिक रिपाई
*(पतंजलि उत्पादों का बहिष्कार)*
*मुंबई डी (प्रतिनिधि) अगर महिलाओं के अपमान के लिए सार्वजनिक माफी नहीं मांगी गई तो पतंजलि और योग बाबा रामदेव राम किशन यादव को मुंबई में पैर रखने ना देंगे। ऐशी चेतावणी रिपाई डेमोक्रेटिक के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राजन माकणीकर दी।*
योग बाबा रामदेव ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में महिलाओं को लेकर अभद्र भाषा बोलकर उनका अपमान किया। रामदेव को सत्ता और धन की मस्ती चढी है. इसलिये पतंजलि उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान डॉ. माकनिकर ने किया है।
पॅन्थर ऑफ सम्यक योद्धाचे संस्थापक महासचिव डॉ. माकणीकर पुढे म्हणाले की,
आसाराम, राम रहीम, सत्यसाई, यांच्याच पंक्तीतला रामदेव असून अनेक स्त्रियांचे लालसी भोक्ते असलेल्या या लोकांना नग्नतेत सुंदरता दिसते या तिघांवर जशी कारवाई झाली तशीच कारवायी
बिनडोक रामदेव झाली पाहिजे अशी ही इच्छा व्यक्त केली आहे.
पॅन्थर ऑफ सम्यक योद्धा के संस्थापक महासचिव डॉ. माकणीकर ने आगे कहा कि,
आसाराम, राम रहीम, सत्यसाईं, रामदेव एक ही माला के मनी है, और कई महिलाओं के लालची उपभोक्ता ये लोग नग्नता में सुंदरता देखते हैं. ऐसे पागल रामदेव पर तुरंत कारवाई होने की इच्छा रिपाई डेमिक्रेटिक के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राजन माकणीकर ने व्यक्त की है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 14अगस्त 25* स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्णिया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-शहाबुजजमा भारतीय।
पूर्णिया14अगस्त25*जनसुराज पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई।
पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया में “मशाल” कार्यक्रम का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान:–