मुम्बई27नवंबर*रामदेव को मुंबई में पांव रखना होगा मुश्किल। डेमोक्रॅटिक रिपाई
*(पतंजलि उत्पादों का बहिष्कार)*
*मुंबई डी (प्रतिनिधि) अगर महिलाओं के अपमान के लिए सार्वजनिक माफी नहीं मांगी गई तो पतंजलि और योग बाबा रामदेव राम किशन यादव को मुंबई में पैर रखने ना देंगे। ऐशी चेतावणी रिपाई डेमोक्रेटिक के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राजन माकणीकर दी।*
योग बाबा रामदेव ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में महिलाओं को लेकर अभद्र भाषा बोलकर उनका अपमान किया। रामदेव को सत्ता और धन की मस्ती चढी है. इसलिये पतंजलि उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान डॉ. माकनिकर ने किया है।
पॅन्थर ऑफ सम्यक योद्धाचे संस्थापक महासचिव डॉ. माकणीकर पुढे म्हणाले की,
आसाराम, राम रहीम, सत्यसाई, यांच्याच पंक्तीतला रामदेव असून अनेक स्त्रियांचे लालसी भोक्ते असलेल्या या लोकांना नग्नतेत सुंदरता दिसते या तिघांवर जशी कारवाई झाली तशीच कारवायी
बिनडोक रामदेव झाली पाहिजे अशी ही इच्छा व्यक्त केली आहे.
पॅन्थर ऑफ सम्यक योद्धा के संस्थापक महासचिव डॉ. माकणीकर ने आगे कहा कि,
आसाराम, राम रहीम, सत्यसाईं, रामदेव एक ही माला के मनी है, और कई महिलाओं के लालची उपभोक्ता ये लोग नग्नता में सुंदरता देखते हैं. ऐसे पागल रामदेव पर तुरंत कारवाई होने की इच्छा रिपाई डेमिक्रेटिक के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राजन माकणीकर ने व्यक्त की है।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।