मुम्बई27जनवरी*हिन्दूहृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे गार्डन अभी तक क्यों लम्बित है?:- पैंथर डॉ. राजन माकणीकर*
(विधायक रमेश लटके को अपनी भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए।)
*मुंबई: दि (संवाददाता) स्थानीय विधायक रमेश लटके सत्ता में हैं और सोसायटी के मुख्य सलाहकार होने के बावजुद हिंदूहृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे नामक बगीचा अभी भी लंबित क्यू है? रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रॅटिक) राष्ट्रीय महासचिव पँथर डॉ. राजन माकणीकर ने यह भी उम्मीद जताई कि विधायक अपनी भूमिका स्पष्ट करें।*
ओंकार दर्शन सोसायटी गुंदवली अंधेरी पूर्व में स्थित गृहनिर्माण है। स्थानीय विधायक रमेश लटके उसी सोसायटी के मुख्य सलाहकार हैं। और सत्ता मे विधायक होणे के बावजुड बगीचा क्यू नही बन रहा हैं यह सवाल विद्रोही पत्रकार डॉ. राजन माकणीकर ने व्यक्त किया है।
इस जमीन पर सवालिया निशान क्यों है, जबकि विकासकर्ता ने लिखित में बगीचे के लिए जमीन दी है? बताया जा रहा है कि विकासकर्ता इस जगह पर पार्किंग टावर लगाना चाहता है, किंतु यह SRA के बिल्डिंग मे जरुरी नही हैं डॉ. माकनिकर ने कहा कि यह प्रश्न महत्वपूर्ण है।
क्या एसआरए को पार्किंग टावर की जरूरत है? उन्होंने यह भी कहा कि अगर स्थानीय विधायक रमेश लटके गरीब लोगों की बुनियादी जरूरतों पर ध्यान देने के बजाय और नियोजित बगीचों के बजाय पार्किंग टावरों को महत्व दे रहे हैं, मगर स्थानीय जनता टॉवर नहीं होणे देगी।
बाग के न होने के लिए पूरी तरह से विधायक रमेश लटके जिम्मेदार हैं और इसका एक ही जवाब है कि विकासकर्ता बाग नहीं बनाते हैं, इसका मतलब विधायक अपनी पावर का इस्टेमाल विकासकर्ता पर नहीं कर रहे, पैंथर माकणीकर ने चेतावनी दी कि 15 दिन के अंदर बाग का काम शुरू कर दिया जाए वरना रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक इस मुद्दे पर विधायक लटके को घेर लेगा.
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा