मुम्बई23जून*महाराष्ट्र सियासी संकट पर संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है
उन्होने कहा कि उद्धव ठाकरे इस्तीफा नहीं देंगे, जरूरत पड़ने पर बहुमत साबित करेंगे. जरूरत पर सदन में बहुमत साबित करेंगे. उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री है और बने रहेंगे.
महाराष्ट्र में सरकार पर सियासी संकट अभी भी जारी है. एक तरफ सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना से इस कदर नाराज हो गए कि वह अपने समर्थक विधायकों के साथ गवाहाटी जा पहुंचे है. जहां विधायकों को लेकर शिंदे ने दावा किया कि 40 से अधिक विधायक उनके साथ है. इस बीच खुद सीएम उद्धव ठाकरे सामने आए और काफी बातें रखी.इस बीच खुद सीएम उद्धव ठाकरे सामने आए और काफी बातें रखी. सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुझे सीएम बनाने में शरद पवार का हाथ है और मैं इस्तीफा देने को भी तैयार हूं. जो MLA चाहते हैं कि मैं इस्तीफा दूं सामने बोलें.महाराष्ट्र सियासी संकट पर संजय राउत का बड़ा बयान तब सामने आया है जब उद्धव ठाकरे खुद सामने आए और इस्तीफा देने की बात कही.
More Stories
लखीमपुर खीरी28सितम्बर25*एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने नौरंगाबाद वृद्धा आश्रम का औचक निरीक्षण किया
बाँदा28सितम्बर25*अलोना पंप कैनाल परियोजना के पुनरुद्धार का मंत्री ने किया लोकार्पण, किसानों को किया समर्पित
अनूपपुर28सितम्बर25*पत्रकारों के आग्रह पर सांसद द्वारा किए गए फोन का रेलवे बोर्ड ने लिया संज्ञान।