मुम्बई21मई*बहुजन हृदय सम्राट ऍड. बालासाहेब अम्बेडकर को राज्यसभा में उम्मीदवारी मिले। : – डॉ. राजन माकणीकर*
*मुंबई दि (संवाददाटा) विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर के नाम पर राजनीति कर रहे पार्टी नेताओं ने बहुजन हृदय सम्राट अधिवक्ता बालासाहेब अंबेडकर जी के नाम का राज्यसभा उम्मीदवार के रूप ने विचार करना जरूरी है, येह सुझावं डॉ. राजन माकणीकर ने अन्य पार्टी नेतावो को दिया।*
पैंथर डॉ. राजन माकणीकर ने आगे कहा कि, आज के हालात में आरएसएस के नेतृत्व वाली बीजेपी डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के नाम पर वोटों की राजनीति कर रहि हैं. शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा पहले ही सत्ता के लिए इसका इस्तेमाल कर चुकी हैं।
देश के साथ राज्य की राजनीति में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर का नाम लिए बिना राजनीति नाही होती, फिर उनके खून के वंशज राज्यसभा में क्यों नहीं चलते? क्या यह जातिवाद नहीं है(?)
आंबेडकरी अनुयायी भावुक है इस कारण सत्ताधारी और विपक्षी दलों को आंबेडकर अनुयायियों का केवल वोट के लिए इस्तेमाल किया है। इस से प्रस्थापीत पार्टीयो की वैचारिक कौशलता दिखाई देती है। इन पार्टीयो को येदी खुद को साबित करना है तो ऍड. बालासाहेब अम्बेडकर को समायोजित कर राज्यसभा के लिये उम्मीद्वार घोषित करने की सलाह डॉ. माकणीकर ने दि।

More Stories
कानपुर नगर 3दिसम्बर 25*टेम्पो स्टैंड संचालन संस्था की ठगी पर शहर में बड़े स्तर की अराजकता पर थाना क्षेत्रों की पुलिस मौन*
मथुरा3दिसंबर25*सहायक श्रमायुक्त द्वारा अपने कार्यालय में बाल श्रमिक एवं किशोर श्रम अधिनियम के संबंध मे जानकारी दी l
प्रयागराज03सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर प्रयागराज की कुछ महत्वपूर्ण खबर…