October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मुम्बई20अक्टूबर25*अपनी अदाकारी से सबको हंसाने वाले मशहूर अभिनेता असरानी नहीं रहे*

मुम्बई20अक्टूबर25*अपनी अदाकारी से सबको हंसाने वाले मशहूर अभिनेता असरानी नहीं रहे*

मुम्बई20अक्टूबर25*अपनी अदाकारी से सबको हंसाने वाले मशहूर अभिनेता असरानी नहीं रहे*

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन अभिनेता असरानी का 84 वर्ष का आयु में निधन हो गया है, वो पिछले पांच दिन से अस्पताल में भर्ती थे। सदाबहार हास्य कलाकार असरानी का पूरा नाम गोवर्धन असरानी था। 1 जनवरी 1941 को जयपुर में जन्मे असरानी ने 1960 के दशक से अपने करियर की शुरुआत की और 400 से अधिक फिल्मों में काम किया। उनकी कॉमिक टाइमिंग और अनोखा अंदाज उन्हे बॉलीवुड का बेमिसाल सितारा बनाता है। शोले फिल्म में उनकी ‘अंग्रेज़ों के जमाने का जेलर’ वाली भूमिका आज भी दर्शकों को हँसाती है। ‘खट्टा मीठा’ और ‘चुपके चुपके’ जैसी फिल्मों में उनके किरदार हमेशा याद रहते हैं। बताया गया है कि, वो फेफड़ों की समस्या के चलते अस्पताल में थे। शाम 4 बजे करीब उनका निधन हुआ है।

Taza Khabar