मुम्बई17मार्च24*काँग्रेस ने जब किसानों का कर्ज माफ किया था तो भाजपा कहती थी कि किसान आलसी हो जायेगा-राहुल गांधी
जब हमारी सरकार ने किसान कर्ज माफी की बात की तो BJP ने कहा- किसान आलसी हो जाएगा। मनरेगा लाए तो कहा कि मजदूरों की आदत बिगड़ जाएगी।
लेकिन जब वे चंद उद्योगपतियों का लाखों-करोड़ों का कर्ज माफ करते हैं तो क्या उनकी आदत नहीं बिगड़ती?
आज एक तरफ कुछ लोगों के पास देश का पूरा धन है। वहीं दूसरी ओर युवा, किसान, मजदूर के साथ अन्याय हो रहा है।
: @RahulGandhi जी
📍 महाराष्ट्र
मुंबई: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “अगर भारत ‘मोहब्बत’ का देश है तो नफरत क्यों फैलाई जा रही है? हम कहते हैं कि भाजपा नफरत फैलाती है लेकिन इस नफरत का एक आधार तो ज़रूर होगा… तो इस नफरत का आधार है अन्याय है। इस देश में हर दिन गरीबों, किसानों, दलितों, महिलाओं और युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है…”

More Stories
लखनऊ 3सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 11.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
नई दिल्ली 3सितम्बर 25_क्रेमलिन के साथ कूटनीतिक रणनीतिक संवाद के साथ पुतिन कर सकते हैं बड़ी डिफेंस डील साइन*….
सुलतानपुर03सितम्बर 25*। अधिवक्ता से बदसलूकी व छिनैती का आरोपी टैक्सी स्टैंड संचालक काजिम हुसैन को गिरफ्तार