मुम्बई14मार्च*लटके साहेब निधि आपके पिता की आय नहीं है।:- डॉ. राजन माकणीकर*
*मुम्बई दि (संवाददाता) विधायक निधि का जन्म 1984-85 में हुआ. इस निधि को स्थानीय आवश्यकताओं के आधार पर छोटे कार्यों के लिए एक विशेष कार्यक्रम के रूप में मान्यता प्राप्त है। आप स्थानीय रूप से इस निधि का उपयोग क्यों नहीं करते और किसी अन्य निर्वाचन क्षेत्र में निधि का उपयोग करने का कारन कया हैं? यह सवाल डॉ. पैंथर राजन माकनिकर ने पूछा है।*
आदरणीय लटके साहेब आप 166-अंधेरी (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना के टिकट से निर्वाचित उम्मीदवार हैं। यह फंड लोगों का है, आपके पिता की कोई आमदनी नहीं है, जो की आप येह फंड आमदार रवींद्र वायकर के 158 जोगेश्वरि पूर्व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मे वापर रहे हो, येह बहुत गलत कर रहे हो, इसके परिणाम बहुत गंभीर हों सकते है येह भी विद्रोही पत्रकार माकनिकर ने कही।
पैंथर माकनिकर ने आगे कहा कि आप विधान परिषद के राज्यपाल द्वारा नियुक्त विधायक नहीं हैं जो राज्य में कहीं भी निधी दे सकते हैं, आम आदमी को साधारण आय प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए चार बार हलफनामा देना होगा। वहीं दूसरी तरफ करोड़ों के फंड पर कोई नियंत्रण नहीं है। विधायक निधि को कैसे खर्च किया जाए, इस पर सितंबर 2011 में राज्य द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अध्ययन करें, देखें कि आपके निर्वाचन क्षेत्र में कितने विकास कार्य अधूरे हैं।
यदि आप ऐसे धन का उपयोग उन जगहों पर करना जारी रखते हैं जहाँ जरुरी नहीं हैं, तो मेरे गाँठ है, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक आपके इरादों को विफल कर देगी, केवल विकासकर्ताओं का अनुसरण किए बिना ही निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्य पूर्ण करें, अन्यथा स्थायी रुप् से शाहूवाडी कोल्हापूर येलवन जुगाई मंगलमूर्ति बंगले पर जाकर बैठना पड़ेगा।
यह चेतावनी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. पन्थेर राजन माकनिकर ने दी।
More Stories
कानपुर नगर12अगस्त25*पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने PDA पाठशाला लगाकर बच्चों को पढ़ाया
मिर्जापुर: 12अगस्त25 *एक महीने बाद भी लापता का कोई सुराग नहीं*
मिर्जापुर:12 अगस्त 25 *साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*