मुम्बई11सितम्बर*विधायक लटके साहब एसआरए परियोजना में हस्तक्षेप न करें, स्वयं तथा हितसंबंधी यो के अनेक्सचर पात्र न करें।:- डॉ. राजन माकणीकर*
*मुंबई दि (संवाददाता) विधायक लटके जी निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों पर ध्यान दें, एसआरए में हस्तक्षेप न करें और स्वयं और शुभचिंतकों को परिशिष्ट-2 के लिए योग्य न बनाएं, अन्यथा आपको हमेशा के लिए घर पर रहना होगा। ऐसा इशारा रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राजन माकणीकर ने प्रतिनिधि से बात करते हुए।*
विद्रोही पत्रकार डॉ. राजन माकणीकर ने आगे कहा, विधायक रमेश लटके अपने स्वार्थ के लिए झुग्गी बस्ती पुनर्वास योजना में दखल दे रहे हैं।
फ्लॅट का पजेशन लेकरं संसार बसाये गरीब झुग्गी वाशीयो को खाली करणे अधिकारी यो पर दे रहे है जोर,
जो किसीं भी जनप्रतिनिधी को येह अच्छा नही है।
डॉ. माकणीकर द्वारा व्यक्त किया गया की, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया, डेमोक्रेटिक पार्टी, यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि मूल झोपड़ी मालिकों को उनका हक मिले। हम उन लोगों की रक्षा करेंगे जिन्हें उनके मूल अधिकारों से धोखा दिया गया है और फ्लैटों से वंचित किया गया है।
विधायक लटके गरीबों की बुनियादी जरूरतों पर गंभीरता से ध्यान देने की बजाय अपनी गलत हरकतों और गरीबों को बेघर करने पर जोर दे रहे है, हम पार्टी की ओर से लटके साहब नीति का विरोध कर रहे हैं.
डॉ. राजन माकणीकर और कैप्टन श्रवण गायकवाड़ ने यह भी कहा कि सीसी टीवी मे कौन आ रहा है, कौन जा रहा है, क्या वह व्यक्ति आपने हित में है? वातानुकूलित पर बैठकर तानाशाही कर उनका आश्रय छीनने वाले विधायक लटके के खिलाफ विधान सभा और विधान परिषद अध्यक्ष के पास शिकायत दर्ज कराई जाएगी.
जहां तक विकास कार्यों की बात है तो कुछ वार्डों के कुछ सोसायटी में पेअर ब्लॉक बिछाने का काम विधायक निधि से किया गया था, लेकिन यह एक भी बरसात का मौसम नहीं रहा. सब उखड गया है, बिल्डर लॉबी से शिकायत करने के अलावा विधायक का काम तो नजर नहीं आता, लेकिन सवाल हमेशा गुलदस्ते में रहता है कि बिल्डरों की शिकायत का क्या हुआ? यह भी डॉ. माकणीकर और कप्तान गायकवाड़ द्वारा किया गया।
विधायक लटके को अपने करियर में कितना निधी मिला और उन्होंने इसे कहां खर्च किया? हम जल्द ही लोगों के ध्यान में लाएंगे। यदि विधायक लटके क्षेत्र में बुनियादी मुद्दों पर ध्यान नहीं देते हैं, तो तीव्र आंदोलन होगा और उसका खामीयाजा उनको चुनाव मे भूगतना पडेगा येह इशारा डॉ. राजन माकणीकर ने प्रस्तुत किया।
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,