August 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मुम्बई10अप्रैल25तहव्वुर राणा से हमारा कोई लेना देना नहीं, वह कनाडाई नागरिक है;

मुम्बई10अप्रैल25तहव्वुर राणा से हमारा कोई लेना देना नहीं, वह कनाडाई नागरिक है;

*मुम्बई10अप्रैल25तहव्वुर राणा से हमारा कोई लेना देना नहीं, वह कनाडाई नागरिक है;

अभी से सफाई देने लगा पाकिस्तान*

मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमलों के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से दिल्ली लाया जा रहा है। इस बीच पाकिस्तान ने राणा से पल्ला झाड़ते हुए उसकी नागरिकता और संबंधों से खुद को अलग कर लिया है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, “तहव्वुर राणा ने पिछले दो दशकों में अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों का नवीनीकरण नहीं कराया है। हमारा उससे कोई लेना देना नहीं है। वह अब कनाडा का नागरिक है।”

राणा एक पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक है। यह भी किसी से छिपा नहीं है कि राणा के पाकिस्तानी सेना और ISI से गहरे रिश्ते रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान को इस बात की चिंता है कि भारत में पूछताछ के दौरान राणा कहीं 26/11 हमलों में पाकिस्तान की संलिप्तता को उजागर न कर दे।

राणा को 2008 में हुए मुंबई हमलों की साजिश रचने का मुख्य आरोपी माना जाता है। अमेरिका से प्रत्यर्पण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसे भारत लाया जा रहा है। जेल सूत्रों के मुताबिक, तहव्वुर राणा को दिल्ली की तिहाड़ जेल की हाई-सिक्योरिटी वॉर्ड में रखा जाएगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हालांकि, अंतिम निर्णय अदालत के आदेश पर निर्भर करेगा।

गौरतलब है कि 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले में 166 लोगों की जान गई थी और सैकड़ों लोग घायल हुए थे। इस हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ बताया गया था, और राणा पर हमले की योजना में मदद करने का आरोप है।

भारत अब राणा से पूछताछ के जरिए उस साजिश की परतें खोलना चाहता है, जिसमें पाकिस्तान की भूमिका लंबे समय से संदेह के घेरे में रही है। राणा की भारत में मौजूदगी से जांच एजेंसियों को इस मामले में नई जानकारियां मिलने की उम्मीद है।

Taza Khabar