मुजफ्फरपुर बिहार27अगस्त24*प्रेमी के साथ रहने में बाधा बनी 3 वर्षीय मासूम बेटी का मा ने कत्ल कर दिया।
*बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रेमी के साथ रहने कलयुगी मां ने अपने 3 वर्षीय मासूम बेटी का कर दिया कत्ल, फिर शव ट्रॉली बैग में भरकर कुड़े में फेंका*
आरोपी काजल ने पुलिस को बताया कि पिछले एक साल से जिले के रामपुरहारी थाना क्षेत्र के एक युवक से उसका प्रेम संबंध चल रहा था. वो उससे शादी करना चाहती थी लेकिन युवक उसकी बेटी को साथ में नहीं रखना चाहता था. इस दौरान उसने टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल देखकर बेटी की हत्या कर दी और शव को सूटकेस में पैक कर कचड़े में फैंक दिया.
पूछताछ के दौरान काजल ने बेटी की हत्या की बात कबूल कर ली. पुलिस को उसने बताया कि प्रेमी के साथ रहने में बच्ची बाधक बन रही थी. क्योंकि प्रेमी ने दो टूक कहा था बच्ची के साथ उसे स्वीकार नहीं करेगा.
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,