May 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मुजफ्फरनगर31जनवरी25*टीएस नरेश कुमार शिवालिया को दी पालिका ने भावपूर्ण विदाई

मुजफ्फरनगर31जनवरी25*टीएस नरेश कुमार शिवालिया को दी पालिका ने भावपूर्ण विदाई

मुजफ्फरनगर31जनवरी25*टीएस नरेश कुमार शिवालिया को दी पालिका ने भावपूर्ण विदाई

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में कर अधीक्षक के रूप में कार्य करते हुए अपने व्यवहार और कार्यप्रणाली से सभी के दिलों में एक खास स्थान बनाने वाले नरेश कुमार शिवालिया को पालिका प्रशासन की ओर से भावपूर्ण विदाई दी गई।विदाई समारोह का आयोजन कर विभाग के कर्मचारियों की ओर से किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कर अधीक्षक नरेश शिवालिया के कार्यकाल की सराहना की।

मेरठ निवासी नरेश कुमार शिवालिया ने नगर पालिका परिषद् में 19 जनवरी 2023 को कर अधीक्षक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था। पिछले दिनों उन्होंने स्वास्थ्य सम्बंधी कारणों के चलते स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन किया और शासन ने उनके आवेदन को स्वीकृति प्रदान कर दी है। स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मिलने के उपंरात शुक्रवार दोपहर शहर के भोपा रोड स्थित एक होटल में कर अधीक्षक नरेश शिवालिया की नगरपालिका परिषद् के कर विभाग के कर्मचारियों की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया, इसमें नरेश शिवालिया और उनके परिजनों ने प्रतिभाग किया।

मुख्य रूप से चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप भी इस कार्यक्रम में पहुंची और कर अधीक्षक रहे नरेश शिवालिया के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनको उपहार भेंट करते हुए सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि नरेश शिवालिया यहां पर अपने शांत स्वरूप और मृदभाषी व्यवहार के कारण पहचाने जायेंगे। वीआरएस लेने की बात जब उनके सामने आये तो भारी मन से उन्होंने इसके लिए अपनी सहमति शासन को भेजी। वो ईश्वर से प्रार्थना करती हैं कि वो सेवानिवृत्ति के बाद अपने परिवार में स्वस्थ रहें, दीर्घायु रहें। इस अवसर पर भाजपा महामंत्री बिजेन्द्र पाल, युवा भाजपा नेता विकल्प जैन, पालिका सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, कर निर्धारण अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने भी कर अधीक्षक पद से वीआरएस स्वीकृति पर नरेश शिवालिया को बधाई के साथ ही भावपूर्ण विदाई दी। कार्यक्रम में नरेश शिवालिया ने कहा कि यह पल काफी भावनाओं से ओतप्रोत है। यहां पर दो साल के कार्यकाल के दौरान उनको विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप का भी भरपूर साथ और समर्थन मिला। वो इस विदाई को हमेशा संजोकर रखेंगे। इसके लिए उन्होंने सभी का आभार भी जताया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लेखाकार प्रीति रानी, जेई निर्माण कपिल कुमार, कार्यवाहक टीएस पारूल यादव, सेनेट्री इंस्पेक्टर प्लाक्षा मैनवाल, राजस्व निरीक्षक अमित कुमार, अमरजीत सिंह, आईटी प्रियेश कुमार, लिपिक मोहन कुमार, कैलाश नारायण, प्रवीण कुमार, गगन महेन्द्रा, विकास कुमार, संजीव कुमार, संदीप कुमार, मौहम्मद सालिम, अमित गोस्वामी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.