मुजफ्फरनगर30अगस्त25*शादी के झांसे पर मुसलमान बन गए नरेंद्र शर्मा !!
*✳️खतना भी करवा लिया…सवा तीन करोड़ की जमीन भी चली गई..!*
१. मुजफ्फरनगर में नरेंद्र शर्मा को शादी के झांसे धर्म परिवर्तन कराने और संपत्ति हड़पने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है।
२. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुख्य आरोपी यामीन समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया।
*पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया, पुलिस ने धर्म परिवर्तन कानून 2021 समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर गैंगस्टर एक्ट और संपत्ति जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी है।*
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।