मुजफ्फरनगर3अक्टूबर23* आइएएस कविता मीणा ने संभाला एमडीए का चार्ज,
जनपद मुजफ्फरनगर में आज मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण में मंगलवार को आइएएस (IAS) अधिकारी कविता मीणा ने उपाध्यक्ष का चार्ज संभाल लिया है। एमडीए कर्मचारीयों ने उनका स्वागत गया, जिसके बाद उन्होंने कर्मचारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने कहा कि शासन की योजना के अनुरूप मुजफ्फरनगर में विकास कार्य किए जाएंगे। कविता मीणा 2016 बैच की आइएएस अधिकारी हैं। यहां से पूर्व वह बहराइच जिले में मुख्य विकास अधिकारी थी
More Stories
मथुरा3अगस्त25* भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन हरियाणा की बैठक मांट तहसील अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत
कौशाम्बी3अगस्त25*कच्चा मकान गिरने से मां बेटी की मौत दूसरी बेटी गंभीर घायल*
प्रयागराज3अगस्त25*रिहायशी इलाकों में गंगा की बाढ़ ने मचाई तबाही?